मुंबई और राजस्थान के बीच मैच
वैसे तो दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन में बड़ा अंतर नजर आता है लेकिन एक टेबल टॉपर है तो दूसरी पांच बार की चैंपियन टीम। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें। यहां जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट, क्या कहते हैं ग्राउंड के आंकड़े और कैसा रहा है इतिहास जब जयपुर में आमने-सामने आईं हैं मुंबई और राजस्थान की टीमें।
मुंबई-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 आज एक और बड़ा मैच
- आमने-सामने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) मैच दो धाकड़ टीमों के बीच खेला जाएगा जिनके मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड में गजब का फासला नजर आ रहा है। एक तरफ है पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जो 7 मैचों में सिर्फ 3 जीत के बाद सातवें नंबर पर है। जबकि उनके सामने है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम जिसने अपने सात मुकाबलों में अब तक 6 मैच जीतकर लगातार शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। आज होने वाले मुकाबले की पिच को लेकर यहां हम आपको सभी दिलचस्प बातें व आंकड़े बताएंगे।
आईपीएल मैच में मुंबई और राजस्थान की टीमों की टक्कर होगी। इस मैच से पहले जानते हैं कि इन दोनों टीमों का टूर्नामेंट में इतिहास कैसा रहा है और कितनी बार ये दोनों टीमें आपस में खेली हैं। मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक 28 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 15 बार बाजी मारी है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13 मैच जीते हैं। आज के मुकाबले की बात करें तो जब ये दोनों टीमें फिर आमने-सामने आएंगी तो कई स्टार्स पर नजरें रहने वाली हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके स्टार ओपनर व पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी। उधर, राजस्थान रॉयल्स के पास भी एक से एक धुरंधर मौजूद हैं। उनकी तरफ से जोस बटलर (Jos Buttler), कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) से सभी को काफी उम्मीदें होंगी।
आईपीएल 2024 में आज जब मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेलने उतरेंगी तो यहां की पिच पर भी चर्चा तेज होगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच इस आईपीएल सीजन की सबसे दिलचस्प पिच साबित हुई है। इस पिच की वजह से अब तक फैंस का खूब मनोरंजन हुआ है। जयपुर की विकेट पर अब तक इस आईपीएल सीजन में 4 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मैच हाई-स्कोरिंग मुकाबले रहे हैं। चाहे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हो, या फिर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम, सभी टीमों के बल्लेबाज यहां गरजते नजर आए हैं। पहले मैच में 193 और 173 रन बने। दूसरे मैच में 185 और 173 रन बने। तीसरे मैच में 183 और 189 रन बने। वहीं चौथे मैच में 196 और 199 रन बने। इससे ये साफ है कि गेंदबाजों को यहां संभलकर रहना होगा। अब तक चारों मैचों की आठ पारियों में कोई भी टीम ऑल-आउट नहीं हुई है। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स का मिलाजुला प्रदर्शन रहा है।
इस मैदान पर मुंबई और राजस्थान के आंकड़े (MI and RR Stats At Jaipur)
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के आमने-सामने आने के आंकड़ों को देखें तो, अब तक ये दोनों टीमें इस मैदान पर 7 बार टकराई हैं। इनमें 5 बार मेजबान राजस्थान रॉयल्स टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 2 बार मुंबई इंडियंस को विजय प्राप्त हुई। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों टीमों के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में 6 साल बाद कोई मुकाबला होने जा रहा है। आखिरी बार जयपुर में मुंबई-राजस्थान मुकाबला 2019 में खेला गया था। उस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पांच विकेट खोते हुए 19.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited