MI vs RR Pitch Report: मुंबई और राजस्थान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, MI vs RR Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। मुंबई की टीम इस सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने जा रही है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच की पिच रिपोर्ट यहां पर जानिए और देखिए इस क्रिकेट ग्राउंड पर हुए आईपीएल मैचों से जुड़े दिलचस्प आंकड़े।
मुंबई बनाम राजस्थान पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज खेला जाएगा बड़ा मुकाबला
- मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की होगी भिड़ंत
- मुंबई और राजस्थान के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी रही है। तो एक बार इनके आंकड़ों पर गौर फरमा लेते हैं। अब तक मुंबई और राजस्थान की टीमें आईपीएल इतिहास में 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का दबदबा देखा गया, उन्होंने 15 मैच जीते। जबकि राजस्थान की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है, उनके नाम 12 जीत दर्ज हैं। अब जान लेते हैं कि जब आज ये दोनों टीमें आईपीएल के 17वें संस्करण में पहली बार टकराएंगी तो पिच कैसी रहने वाली है।
मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट (MI vs RR Pitch Report Today Match)
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम अब तक मौजूदा सीजन के अपने दोनों मैच हार चुकी है और अब वो पहली बार इस सीजन में अपने घर में खेलने जा रहे हैं। मुंबई की टीम इस चीज का फायदा उठाना चाहेगी जब वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इस मैदान पर अब तक 109 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए एक अच्छा विकेट माना जाता है, ऐसे में यहां रनों की बारिश देखना तय मान सकते हैं। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 235 रन मुंबई की टीम के नाम दर्ज है। जबकि सबसे छोटा स्कोर केकेआर (67 रन) के नाम है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम औसत 169 रन बना लेती है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स का दबदबा रहा है, हालांकि तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में कुछ विकेट चटका जरूर सकते हैं।
इस ग्राउंड पर मुंबई और राजस्थान के आंकड़े (MI vs RR Stats At Mumbai)
अगर बात करें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर सिर्फ मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के पुराने आंकड़ों की, तो ये दोनों टीमें अब तक इस प्रतिष्ठित मैदान पर सबसे ज्यादा बार आमने-सामने आई हैं। मुंबई और राजस्थान के बीच वानखेड़े स्टेडियम पर 8 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इन आठ मैचों में 5 मैच मेजबान मुंबई की टीम ने जीते, वहीं तीन मुकाबले राजस्थान की टीम ने भी जीत हासिल की है। पिछले साल जब ये दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने आई थीं तब यशस्वी जायसवाल (124 रन) की शानदार पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट पर 212 रन बनाए थे। हालांकि इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि मुंबई ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited