MI vs RR, Who won Yesterday IPL Match- यहाँ देखें कल का मैच कौन जीता? सीएसके बनाम आरसीबी मैच रिजल्ट और फुल स्कोरकार्ड: मुंबई की लगातार तीसरी हार, जीत के साथ टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स
Who won Yesterday IPL Match, kal ka IPL 2024 Match kaun jita, MI vs RR: एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई। जानिए कैसा रहा मैच का हाल।
अर्धशतक जड़ने के बाद रियान पराग और साथी खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
- मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच।
- राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से दी पटखनी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। टीम ने राजस्थान को अपने घर में आसान लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम ने 27 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जबकि राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 54 रन की नाबाद पारी खेली। ऐसा रहा मैच का हाल...
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मुंबई की खराब शुरुआत
राजस्थान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ओवर में टीम को दो बड़े झटके लगे। टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ट्रेंट बोल्ट के पांचवें गेंद पर आउट हो गए। वे आईपीएल इतिहास में 17वीं बार डक आउट हुए। इसके अलगे ही गेंद पर नमन धीर को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। टीम ने पहले ओवर में दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ एक रन बनाए।
हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा हाथ मिलाते हुए। (फोटो- IPL/BCCI)
हार्दिक-तिलक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
मुंबई इंडिसंय के कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और 56 रनों की साझेदारी की लड़खड़ाई टीम को संभाला। लेकिन यह जोड़ी भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाई। हार्दिक पंड्या ने 161.90 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने 110.34 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए।
पावरप्ले में लगे मुंबई को चार बड़े झटके
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहत खराब रही। टीम को पावरप्ले में चार बड़े झटके लगे। रोहित शर्मा और नमन धीर पहले ओवर में बिना खाता खोले वापस लौटे। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस अपना इम्पैक्ट नहीं दिखा पाए। वे भी डक आउट हुए। इसके अलावा टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए।
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए ट्रेंट बोल्ट और संजू सैमसन। (फोटो- IPL/BCCI)
बोल्ट और चहल की घातक गेंदबाजी
मुंबई इंडियस के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। ट्रेंट बोल्ट ले 4 ओवर में 5.50 की इकोनॉमी के तहत 22 रन दिए और कुल 3 विकेट चटकाए। वहीं, युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 2.75 की इकोनॉमी से महज 11 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, नांद्रे बर्गर ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट और आवेश खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट चटकाए।
राजस्थान का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की भी शुरुआत खराब रही। टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। पारी के पहल ओवर में यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। वे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 4.2 ओवर में कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए। वे महज 12 रन पर आउट हो गए। इन दोनों के बाद जोस बटलर भी ज्यादा देर मैच पर नहीं टिक पाए। वे 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रियान ने खेली अर्धशतकीय पारी
युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अर्धशतकीय पारी खेलकर लड़खड़ाई राजस्थान रॉयल्स टीम को संभाला। उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। रियान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 138.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मद से 54 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
मुकेश ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने कुल पांच खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई, लेकिन विकेट चटकाने के मामले में सिर्फ दो खिलाड़ी ही सफल हो पाए। मुकेश मढवाल ने 4 ओवर में 5 की इकोनॉमी से 20 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। मुकेश ने राजस्थान के तीन बड़े खिलाड़ी कप्तान संजू सैमसन सहित जोस बटलर और रवि अश्विन को आउटकर पवेलियन भेजा। वहीं, क्वेना मफाका ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
ट्रेंट बोल्ट बने मैन ऑफ द मैच
मुंबई के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए। उन्होंने पारी के पहले ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई की बैकफुट पर धकेल दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited