MI vs RR, Who won Yesterday IPL Match- यहाँ देखें कल का मैच कौन जीता? सीएसके बनाम आरसीबी मैच रिजल्ट और फुल स्कोरकार्ड: मुंबई की लगातार तीसरी हार, जीत के साथ टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

Who won Yesterday IPL Match, kal ka IPL 2024 Match kaun jita, MI vs RR: एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई। जानिए कैसा रहा मैच का हाल।

अर्धशतक जड़ने के बाद रियान पराग और साथी खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच।
  • राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से दी पटखनी।

MI vs RR, kal ka IPL 2024 Match kaun jita: रियान पराग के अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई। राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। टीम 0 अंक के साथ टेबल में नीचे से पहले नंबर पर यानी 10वें नंबर पर है। मौजूदा सीजन के पॉइंट टेबल में सिर्फ मुंबई का खाता नहीं खुला है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। टीम ने राजस्थान को अपने घर में आसान लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम ने 27 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जबकि राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 54 रन की नाबाद पारी खेली। ऐसा रहा मैच का हाल...

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

End Of Feed