एमआई और एसआरएच आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
आज (17 April 2025) आईपीएल 2025 में जोरदार मैच खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का आयोजन मुंबई में होना है। मुंबई इंडियंस ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैचों में सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का भी ठीक ऐसा ही हाल है। यहां हम जानेंगे मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े और ट्रैक रिकॉर्ड।

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 में आज 33वां मैच खेला जाएगा
- आज के मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला
- मुंबई-हैदराबाद मैच मुंबई में आयोजित किया जाना है
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक और कांटे की टक्कर की तैयार है। इस मैच में आमने-सामने होंगी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें। इस मुकाबले का आयोजन मुंबई (Mumbai) में आज शाम 7:30 बजे से होना है। दोनों टीमों के टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में छह मैचों में चार मुकाबले गंवाए हैं और सिर्फ दो मैचों में उनको जीत मिली है। उन्होंने सिर्फ कोलकाता और पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के आंकड़े भी मुंबई जैसे ही हैं। उन्होंने भी सिर्फ दो ही मैच जीते हैं। एक मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत में जीता था और अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता है। यानी आज मुंबई और हैदराबाद दोनों ही जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी।
आईपीएल 2025 के आज के मैच में खेलने वाली दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति के बारे में आपको बताते हैं। मुंबई इंडियंस की टीम 4 अंकों के साथ अंक तालिका (IPL Points Table) में सातवें नंबर पर है और उसका नेट रन रेट (NRR) इस समय 0.104 है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के भी चार अंक ही हैं लेकिन वे अंक तालिका में नौवें नंबर पर हैं, इसकी वजह है उनका नेट रन रेट, जो -1.245 है। अब बात कर लेते हैं आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं। मुंबई और हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 23 मैच हो चुके हैं, जिसमें 13 मुकाबलों में मुंबई ने हैदराबाद को मात दी है। जबकि 10 मैचों में हैदराबाद की टीम को मुंबई इंडियंस को हराने में सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच आज आईपीएल 2025 में होने वाला मैच मुंबई के मैदान पर होगा, ऐसे में इस ग्राउंड पर इनकी टक्कर के आंकड़े भी देख लेते हैं। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई में आज तक 8 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 6 मैचों में मेजबान मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 2 मुकाबलों में यहां जीत दर्ज कर पाई है।
आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का बड़ा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होने वाला है। मुंबई के इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रहती आई है, साथ ही यहां पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ मध्य के ओवरों में स्पिनर्स को भी काफी मदद मिली है। मौजूदा आईपीएल सीजन में यहां खेले गए दो मैचों के आधार पर देखें तो काफी फर्क नजर आता है। पहले मैच में कोलकाता और मुंबई आमने-सामने थीं और ये काफी कम स्कोर वाला मैच रहा था जिसमें कोलकाता की टीम कुल 116 रन पर सिमट गई थी और मुंबई ने आसानी से ये मैच 8 विकेट से जीत लिया था। जबकि दूसरा मैच हाई-स्कोरिंग मैच रहा, जिसमें मुंबई और बेंगलुरू के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे, फिर जवाब में उतरी मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 209 रन पर ही अटक गई थी और मैच 12 रनों से गंवा दिया था। वानखेड़े स्टेडियम में अब तक सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर (235/1) आरसीबी ने 2015 में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ी जीत मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 2023 में 214 रन बनाते हुए हासिल की थी। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत आईपीएल स्कोर 170 रन है। यहां 118 आईपीएल मैच हो चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55 बार जीत हासिल की है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा सफलताएं मिली हैं। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 बार बाजी मारी है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Last 5 IPL Matches Scorecards At Mumbai)
मैच की तारीख | दोनों टीमें | स्कोरकार्ड | मुकाबले का नतीजा |
3 मई 2024 | मुंबई-कोलकाता | KKR- 169 ऑलआउट, MI- 145 ऑलआउट (18.5 ओवर) | KKR 24 रन से जीता |
6 मई 2024 | हैदराबाद-मुंबई | SRH- 173/8, MI- 174/3 (17.2 ओवर) | MI 7 विकेट से जीता |
17 मई 2024 | मुंबई-लखनऊ | LSG- 214/6, MI- 196/6 | LSG 18 रन से जीता |
31 मार्च 2025 | मुंबई-कोलकाता | KKR- 116 ऑलआउट, MI -121/2 (12.5 ओवर) | MI 8 विकेट से जीता |
7 अप्रैल 2025 | बेंगलुरू-मुंबई | RCB- 221/5, MI- 209/9 | RCB 12 रन से जीती |
आज मुंबई में कैसा रहेगा मौसम (Mumbai Weather Today)
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक आईपीएल मुकाबला आज मुंबई में होना है। मुंबई के मौसम की बात करें तो आज दिन काफी गर्म रहने वाला है और उमस भी खिलाड़ियों के पसीने छुड़ाने वाली होगी। दिन भर तेज धूप खिली रहेगी, मैच शाम को है तो खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। मुंबई में आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी से जुड़े दो विस्फोटक बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited