मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आपस में भिड़ेगी।

मुंबई या हैदराबाद कौन जीता आज का टॉस (साभार-X)

आज मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े में है जो बल्लेबाजों के लिए हमेशा रनों से भरी रही है। इस मुकाबले में फैंस को खूब चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है क्योंकि जिन दो टीम के बीच यह मुकाबला है उसमें विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है। मुंबई की बात करें तो रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाज हैं तो हैदराबाद में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे पावरहिटर हैं।

अब तक दोनों टीम का प्रदर्शन

अब तक दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो हैदराबाद ने 10 और मुंबई ने 11 मैच खेले हैं। हैदराबाद ने 10 में से 6 मुकाबला जीता है और वह 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल के चौथे नंबर पर है। वहीं मुंबई की टीम 11 मैच में 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। ऐसे में हार्दिक पांड्या आखिरी कुछ मुकाबला जीत कर अपनी और टीम की साख बचाने की जुगत में होंगे।

End Of Feed