मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आपस में भिड़ेगी।
मुंबई या हैदराबाद कौन जीता आज का टॉस (साभार-X)
आज मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े में है जो बल्लेबाजों के लिए हमेशा रनों से भरी रही है। इस मुकाबले में फैंस को खूब चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है क्योंकि जिन दो टीम के बीच यह मुकाबला है उसमें विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है। मुंबई की बात करें तो रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाज हैं तो हैदराबाद में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे पावरहिटर हैं।
अब तक दोनों टीम का प्रदर्शन
अब तक दोनों टीम के प्रदर्शन की बात करें तो हैदराबाद ने 10 और मुंबई ने 11 मैच खेले हैं। हैदराबाद ने 10 में से 6 मुकाबला जीता है और वह 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल के चौथे नंबर पर है। वहीं मुंबई की टीम 11 मैच में 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। ऐसे में हार्दिक पांड्या आखिरी कुछ मुकाबला जीत कर अपनी और टीम की साख बचाने की जुगत में होंगे।
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद टॉस का समय (MI vs SRH Toss Time)
शाम को 7 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद टॉस की जगह (MI vs SRH Toss Venue)
आज के मैच का टॉस का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा।
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आज का टॉस किसने जीता (MI vs SRH Toss Win Today)मुंबई बनाम हैदराबाद मैच का टॉस मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएट्जे, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited