'इंग्‍लैंड टीम का ये खिलाड़ी है विराट कोहली', पूर्व कप्‍तान ने किया खुलासा

Michael Atherton on Ben Stokes availability in England team: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल एथरटन ने बेन स्‍टोक्‍स के बारे में बड़ा बयान दिया है। एथरटन ने कहा कि स्‍टोक्‍स की उपस्थिति टीम में बिलकुल वैसी है, जैसी भारतीय टीम में विराट कोहली की है। एथरटन को स्‍टोक्‍स से काफी उम्‍मीदें हैं।

kohli ashwin

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन

मुख्य बातें
  • माइकल एथरटन ने बेन स्‍टोक्‍स की उपस्थिति को महत्‍वपूर्ण बताया
  • एथरटन ने साथ ही कहा कि स्‍टोक्‍स से उन्‍हें कप्‍तान के रूप में काफी उम्‍मीदें हैं
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट गुरुवार से रावलपिंडी में खेला जाएगा

Michael Atherton on Ben Stokes: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल एथरटन ने कहा कि बेन स्‍टोक्‍स की टीम में उपस्थिति बिलकुल भारत के लिए विराट कोहली की उपस्थिति के बराबर है। एथरटन ने साथ ही बताया कि विराट कोहली कितना लाल गेंद क्रिकेट को महत्‍व देते हैं। जो रूट से टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी लेने वाले बेन स्‍टोक्‍स ने बहुत कम समय में उपलब्धि हासिल की है।

बेन स्‍टोक्‍स के कप्‍तान बनते ही इंग्‍लैंड ने सात में से छह टेस्‍ट मैच जीते और अब वो पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लेगी। स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में एथरटन ने कहा कि उन्‍हें बेन स्‍टोक्‍स से बतौर कप्‍तान काफी उम्‍मीदें हैं। पूर्व कप्‍तान ने कहा कि ऑलराउंडर ने लियाम लिविंगस्‍टोन को टेस्‍ट क्रिकेट के लिए उपलब्‍ध कराने में अहम भूमिका निभाई है।

पूर्व इंग्लिश कप्‍तान ने कहा, 'इस टीम के लिए स्‍टोक्‍स की अहमियत वैसी है, जैसी भारत के लिए विराट कोहली की है। कोहली भारत में सबसे महत्‍वपूर्ण क्रिकेटर हैं और संभवत: विश्‍व में भी वो अहम हैं। मेरे ख्‍याल से टेस्‍ट क्रिकेट में शामिल होना शानदार है और युवाओं को इस पर ध्‍यान देना चाहिए। स्‍टोक्‍स ने लिविंगस्‍टोन से कहा कि बिग बैश भूल जाआ और पाकिस्‍तान में आकर हमारे लिए टेस्‍ट क्रिकेट खेलो। वो बेन स्‍टोक्‍स को मना नहीं कर सके। इस तरह के खिलाड़ी के होने से पांच दिवसीय मैच की अहमियत बढ़ जाती है।'

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली देश के इतिहास के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान हैं। उन्‍होंने 68 मैचों में कप्‍तानी की, जिसमें भारत ने 40 मैच जीते और घर में कोई सीरीज नहीं गंवाई। कोहली टेस्‍ट इतिहास में सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने वाले चौथे कप्‍तान हैं। एथरटन के साथी नासिर हुसैन का मानना है कि युवाओं को खेलने के स्‍टाइल के बजाय रन बनाने पर ध्‍यान देना चाहिए।

हुसैन ने कहा, 'अगर मुझे युवाओं को कोई सलाह देना होगी तो यही कहूंगा कि आपका जजमेंट रन बनाने पर होगा। आप किस तरह खेल रहे हैं, स्‍टोक्‍स और मैकुलम कुछ कहे, हमें ऐसे खिलाड़‍ियों की जरूरत है। अगर आप रन बनाएंगे, एलिस्‍टर कुक जैसे खिलाड़ी अब भी इस टीम में खेल सकते हैं क्‍योंकि वो रन बनाते हैं। तो जाइए और रन बनाइए।' बता दें कि पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच 1 दिसंबर से रावलपिंडी में पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। लियाम लिविंगस्‍टोन डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited