क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बरसे माइकल क्लार्क, बोले- इस खिलाड़ी को 'बलि का बकरा' बनाया गया

Michael Clarke on David Warner: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद डेविड वॉर्नर को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया। वॉर्नर ने हाल में याचिका भी वापस ली है।

माइकल क्लार्क (Cricket Australia)

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने देश के क्रिकेट बोर्ड पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद डेविड वॉर्नर को ‘बलि का बकरा’ बनाया गया।

उस प्रकरण के चार साल बाद वॉर्नर पर अभी भी कप्तानी को लेकर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है जबकि उस मामले में वॉर्नर के समान ही दोषी रहे स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं ।

वॉर्नर ने नाराजगी में बुधवार को कप्तानी से आजीवन प्रतिबंध हटाने के लिये अपना आवेदन वापिस ले लिया। क्लार्क ने बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट में कहा ,‘‘ वह निराश और दुखी है । वह इस बात से और भी दुखी होगा कि स्टीव स्मिथ को टेस्ट कप्तानी का मौका दिया जा रहा है।’’

End Of Feed