T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के विश्व चैंपियन कप्तान ने बताया टीम इंडिया को खिताबी दावेदार

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वनडे विश्व चैंपियन कप्तान माइकल क्लार्क ने टी20 विश्व कप जीत का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। जानिए इस बारे में उन्होंने क्या कहा?

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • माइकल क्लार्क ने बताया है टीम इंडिया को खिताबी जीत का दावेदार
  • टीम इंडिया को बताया है विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार
  • भारत ने उठाया है विश्व चैंपियन बनने के लिए बड़ा जोखिम

ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 में खिताब जीतने वाली टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। क्लार्क का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी बहुत क्रिकेट खेलकर और पुख्ता तैयारी के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने आए हैं।

पूरी तरह तैयार है टीम इंडिया

क्लार्क ने कहा भारतीय टीम खिताबी जीत की दावेदार इसलिए है क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में आने से पहले बहुत क्रिकेट खेली है और पूरी तरह तैयार हैं। क्लार्क ने कहा, मैंने पहले भी कहा है अगर आप विश्व कप में खिताब की दावेदार टीम के बारे में पूछे तो मेरे लिए वो टीम इंडिया होगी इसलिए होगी क्योंकि वो बहुत क्रिकेट खेलकर विश्व कप में आए हैं। उनकी तैयारी बहुत अच्छी है। कैरेबियाई देशों और अमेरिका में भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न हैं बावजूद इसके बहुत सारी समानताएं हैं जिनके भारतीय खिलाड़ी आदी हैं।'

भारतीय टीम ने उठाया है बड़ा जोखिम

क्लार्क ने भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को शामिल किए जाने को कैरेबियाई देशों में बड़ा जोखिम बताते हुए कहा, भारतीय टीम ने अपनी टीम के चुनाव के दौरान एक बड़ा जोखिम चार स्पिनर्स का चयन करके उठाया है। वो स्पिनरों पर ज्यादा निर्भर हैं। परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया से बेहद अलग हैं लेकिन कैरेबियाई देशों में मैंने अनुभव किया कि स्पिन बॉलिंग और स्पिन बॉलिंग का सामना कैसे करें ये आपकी सफलता में अहम भूमिका अदा करेगा। इस लिहाज से भारतीय टीम मेरे लिए सबसे बड़ा खतरा है जो कि इस बार विश्व चैंपियन बन सकती है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited