IND vs AUS: माइकल क्लार्क ने कहा- 'जीनियस' ऑलराउंडर को बल्लेबाजी में प्रमोट करना चाहिए

IND vs AUS 5th Test Match Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के 'जीनियस' ऑलराउंडर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर को बल्लेबाजी में प्रमोट करना चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

IND vs AUS 5th Test Match Updates: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत के उभरते हुए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने का आह्वान किया है, जो शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।

रेड्डी फिलहाल नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में सात पारियों में 294 रन बनाए हैं। वह अब तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनका औसत 49 है, जिसमें मेलबर्न टेस्ट में उनकी पहली शानदार सेंचुरी (114 रन, 189 गेंदों पर) ने बड़ा योगदान दिया है। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया, जिसकी खूब तारीफ हो रही है।

"बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट" पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने 21 वर्षीय रेड्डी की जमकर तारीफ की। उन्होंने रेड्डी को "जीनियस" कहा और सुझाव दिया कि सिडनी टेस्ट में उन्हें ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए।

End Of Feed