T20 World Cup Final Prediction: वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले माइकल वॉन ने भारत को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Michael Vaughan T20 World Cup Final Prediction: भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को लेकर बड़ा दावा किया है।

Michael Vaughan On Team India, T20 World Cup Final Prediction

माइकल वॉन ने भारत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल
  • फाइनल से ठीक पहले माइकल वॉन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
  • वॉन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट से किया बड़ा दावा

IND vs SA T20 World Cup Final: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में जीत हासिल करने में सफल रहती है, तो भारतीय क्रिकेट टीम इसके बाद लगातार कई ट्रॉफी जीतेगी। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है।

IND VS SA, Barbados Weather Live Updates | IND vs SA Dream11 Today Match | IND vs SA Final Live Score Today Match

भारतीय क्रिकेट टीम का लक्ष्य 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना होगा और साथ ही दक्षिण अफ्रीका में 2007 के पहले संस्करण के बाद अपना पहला टी20 विश्व कप भी जीतना होगा।

वॉन ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि रोहित शर्मा की टीम में काफी गुणवत्ता है। उन्होंने कहा कि अगर भारत आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर देता है तो वो अगले कुछ सालों के लिए काफी मजबूत हो जाएगी।

वॉन ने लिखा, "मुझे लगता है कि अगर भारत आज जीत लेता है तो वे ट्रॉफी जीतने की दौड़ में आगे बढ़ेंगे.. इस टीम के अंदर और बाहर उनके पास बहुत सारी गुणवत्ता है..उन्हें ट्रॉफी जीते हुए 10 साल हो गए हैं और ये उन्हें आगे बढ़ा सकता है अगले सालों में काफी कुछ हासिल करन के लिए।"

टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों अजेय रहने वाली सिर्फ दो टीमें रही हैं। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन विपरीत रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में हर टीम पर अपना दबदबा बनाया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमें शामिल हैं।

जबकि दक्षिण अफ्रीका कई मौकों पर फाइनल तक पहुंचने की दौड़ में करीबी अंतर से बाल-बाल बचे हैं। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश और नेपाल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। सह-मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 8 के अपने अंतिम गेम में वे 123 के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए लगभग हारकर बाहर होने वाले थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited