ODI World Cup 2023 Final: न ट्रैविस हेड या न पैट कमिंस, इंग्लिश दिग्गज ने इस खिलाड़ी को बताया वनडे वर्ल्ड कप का हीरो

IND vs AUS ODI World Cup 2023 Final, Michael Vaughan Picks umpire: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में मेजबान भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले के बाद इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन ने हीरो के नाम का खुलासा किया।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी।

IND vs AUS ODI World Cup 2023 Final, Star Player: क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अब खत्म हो चुका है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में मेजबान भारत को निराशा हाथ ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में कंगारूओं की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस ने 3.40 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर 10 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 114.16 की स्ट्राइक रेट से रनकर टीम को जीत दिलाई।

वॉन ने अपने नाम से सबको चौंका दिया

वनडे वर्ल्ड कप में पैट कमिंस और ट्रैविस हेड में से किसी एक को वनडे वर्ल्ड कप का हीरो माना जा सकता है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने न तो पैट कमिंस और न ही ट्रैविस हेड को फाइनल का स्टार बताया। उन्होंने तीसरे खिलाड़ी का नाम लेकर सबको चौंका दिया। वॉन ने 50 साल के अंपायर रिचर्ड केटलबोरो को अपना मैन ऑफ द मैच चुना और अपने फैसले से सभी को चौंका दिया।

End Of Feed