माइकल वॉन का दावा, ये भारतीय एक दिन जरूर बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Michael Vaughan Predicts Shubman Gill As Future Team India Captain: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक और भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा युवा खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान चुना है। उनके मुताबिक शुभमन गिल के अंदर कप्तानी की प्रतिभा मौजूद है।

माइकल वॉन ने चुना भविष्य का भारतीय कप्तान (Instagram/X)

मुख्य बातें
  • माइकल वॉन की एक और भविष्यवाणी
  • वॉन ने चुना टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान
  • शुभमन गिल को बताया भविष्य का भारतीय कैप्टन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। आने वाले समय में बीसीसीआई को चुनना होगा कि भविष्य में टीम इंडिया को अलग-अलग प्रारूपों में कौन सा खिलाड़ी कप्तान बनकर आगे ले जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका नाम भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में सामने आता है, लेकिन भविष्यवाणी करने और अपनी बेबाक पसंद को जाहिर करने के लिए मशहूर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने इस मामले में अपना मत सामने रख दिया है।

इन दिनों आईपीएल का 17वां संस्करण जारी है और कई टीमों की कमान ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में है जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में भी अलग-अलग नजरिये से देखा जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले ही सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। वहीं रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), संजू सैमसन (Sanju Samson) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे युवा धुरंधर जिनके हाथों में अपनी-अपनी आईपीएल टीम की कमान है, वे भी आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी को दौड़ में हो सकते हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मामले में अपना मत रखते हुए बताया है कि उनके हिसाब से कौन सा भारतीय खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया की कप्तान करता नजर आ सकता है। वॉन के मुताबिक इन दिनों गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल जल्द ही टीम इंडिया के नए कप्तान बनेंगे।

End Of Feed