इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भारतीय क्रिकेट पर एक और तीखा वार और नसीहत
Michael Vaughan on Indian cricket and BCCI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारतीय क्रिकेट के पुराने आलोचक रहे हैं। इंग्लैंड के टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट को लेकर उनकी बयानबाजी लगातार जारी है। उन्होंने अब भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई को नसीहत दे डाली है।
माइकल वॉन (AP)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को ‘अभिमान’ को छोड़ कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेना चाहिये। इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराने के बाद फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी।
वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘ सीमित ओवरों में इंग्लैंड की इस टीम के खिलाफ बेहद ही खास है। इंग्लैंड की टीम ऐसे मानक स्थापित कर रही है जिसका अनुसरण पूरी दुनिया को करना चाहिये। उन्हें देखना चाहिये कि इंग्लैंड में क्रिकेट का संचालन कैसे हो रहा है? वे क्या कर रहे है?’’
संबंधित खबरें
इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘अगर मैं भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रहा होता, तो मैं अपने अभिमान को पीछे छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेता।’’ वॉन ने इस मौके पर कप्तान जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि वह लंबे समय तक टीम की अगुवाई करने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का अनुसरण कर सकते है।
उन्होंने कहा, ‘‘ जोस बटलर ने 32 साल की उम्र में विश्व कप का खिताब हासिल कर लिया है। उसके पास अपनी विरासत बनाने का मौका है। धोनी ने कई साल तक भारतीय टीम की कप्तानी की थी। बटलर ऐसा कर सकते हैं, खासकर अब वह एक प्रारूप पर ध्यान दे रहे हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Men's Hockey Junior Asia Cup 2024: भारत ने लगाई गोलों की झड़ी, चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा, हुई सेमीफाइनल में एंट्री
Syed Modi International Super 300: सैयद मोदी इंटनरेशन के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन
Aaj ka Toss koun Jeeta WI vs BAN 2nd Test: बारिश के चलते टॉस में देरी
SA vs SL: द.अफ्रीका ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को रौंदा, WTC प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
ICC Champions Trophy 2025: पीसीबी अध्यक्ष ने की यूएई क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख से मुलाकात, हाइब्रिड मॉडल पर हुई बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited