मिकी ऑर्थर बनेंगे पहले ऑनलाइन कोच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप तक देंगे ट्रेनिंग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान जबसे नजम सेठी ने संभाली है तब से पीसीबी के फैसलों ने सबका ध्यान खींचा है। पीसीबी द्वारा लिया गया नया फैसला भी थोड़ा अलग है। रिपोर्ट्स की मानें तो मिकी ऑर्थर पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे, लेकिन इस बार वह पूरे साल ऑनलाइन ट्रेनिंग देंगे।
मिकी ऑर्थर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की कमान जबसे नजम सेठी ने संभाली है तब से उनके फैसलों ने लगातार फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पीसीबी ने जो नया अपडेट दिया है वह क्रिकेट वर्ल्ड में अपने तरह का नया और पहला प्रयोग होगा। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिकी ऑर्थर को दोबारा कोच बनाने की तैयारी कर ली है, लेकिन इस बार उनका रोल थोड़ा अलग होगा।
पहले ऑनलाइन कोच बनेंगे मिकी ऑर्थर पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग दे चुके ऑर्थर इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑनलाइन क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे। ऑर्थर की गिनती पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल कोचों में से एक के तौर पर होती है। उन्होंने 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग दी। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती।
अब एक बार फिर वह इस टीम से जुड़ रहे हैं। हाल ही में सकलैन मुश्ताक का कांट्रैक्ट टीम के साथ खत्म हुआ है, जिसके बाद पीसीबी द्वारा ऑर्थर को टीम से जोड़ने की तैयारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह पूरे साल टीम से जुड़े रहेंगे। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 जोकि भारत मे होने वाला है। उस दौरान वह टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन उससे पहले वह ऑनलाइन ही मौजूद रहेंगे। कहा यह जा रहा है कि ऑर्थर इंग्लिश काउंटी डर्बीशायर को छोड़ने के मूड में नहीं हैं।
शाहिद अफरीदी ने बताया फैसले को बेतुका पीसीबी के इस फैसले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में चयनकर्ता की जिम्मेदारी संभाल चुके शाहिद अफरीदी ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का यह फैसला उनके समझ से परे है। उन्होंने कहा 'उन्हें नहीं पता कि किस तरह की कोचिंग होने वाली है और बोर्ड की योजना क्या है? इतना ही नहीं उन्होंने बोर्ड के विदेशी कोच को तरजीह देने पर भी सवाल खड़े किए हैं और कहा कि पाकिस्तान में भी कई अच्छे कोच हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited