हो गया खुलासाः इस एक गलती की वजह से युजवेंद्र चहल आज RCB में नहीं हैं, हेसन बोले अब तक पछतावा होता है

Why Yuzvendra Chahal Is Not In RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय बेहद खराब दौर से गुजर रही है। 16 सालों से खिताब जीतने का सपना इस बार भी टूटने वाला है। अब ऐसे समय में उन गलतियों पर चर्चा हो रही है जो टीम प्रबंधन व फ्रेंचाइजी से पहले हुई थीं। ऐसी ही एक गलती थी युजवेंद्र चहल से जुड़ी। पूर्व टीम निदेशक माइक हेसन ने उस वजह का खुलासा किया है।

Why RCB Let Go Yuzvendra Chahal, Mike Hesson Revelation

युजवेंद्र चहल आरसीबी का प्रमुख हिस्सा थे (BCCI/IPL)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेट निदेशक का खुलासा
  • माइक हेसन ने बताया युजवेंद्र चहल क्यों नहीं हैं आरसीबी का हिस्सा
  • आज तक सबको होता है उस एक गलती पर पछतावा

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में नहीं रखने का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लंबे समय तक अफसोस रहेगा और फ्रेंचाइजी के पूर्व क्रिकेट निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि आईपीएल की पिछली नीलामी में गलत आकलन के कारण वे इस लेग स्पिनर को अपने साथ बरकरार रखने में विफल रहे। सोमवार को चहल ने आईपीएल में 200 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया।

हेसन ने जियो सिनेमा पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा से बात करते हुए कहा, ‘‘युजी (चहल) एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे लेकर मैं तब तक निराश रहूंगा जब तक कि मैं अपना करियर खत्म नहीं कर लेता और शायद उसके बाद भी। वह एक उत्कृष्ट गेंदबाज है। मुझे लगता है कि जब हर चक्र की बात आती है तो आपको यह तय करना होता है कि आप किसे रिटेन (अपने साथ जोड़े रखना)करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं तो आप नीलामी में चार करोड़ रुपये अतिरिक्त लेकर जाते हैं। इससे संभावित रूप से हमें हर्षल (पटेल) और युजी दोनों को खरीदने का मौका मिलता।’’ हेसन ने कहा कि चहल का नाम नीलामी में काफी देर से आया और तब तक फ्रेंचाइजी ने पहले ही श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को खरीद लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब नीलामी का क्रम आया और युजवेंद्र चहल 65वें नंबर पर था। युजी के बाद कोई और स्पिनर नहीं था जिसमें हमारी दिलचस्पी थी।’’ हेसन ने कहा, ‘‘अगर हमें युजी नहीं मिलता तो हम स्पष्ट रूप से एक अन्य विकल्प के रूप में हसरंगा में रुचि रखते थे। इसलिए हमने उसके लिए बोली लगाई और फिर एक बार जब हमें हसरंगा मिल गया तो इसका मतलब था कि हम युजी के लिए नहीं जा सकते।’’

चहल ने आईपीएल में 153 मैचों में 21.60 की औसत से 200 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन पर पांच विकेट है। वह सोमवार को जयपुर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। हेसन ने 2019-2023 तक बेंगलोर फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्य किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited