माइक हसी का दावा, विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए धूम मचा देंगे ये दो खिलाड़ी
Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शुरुआती टीम घोषित कर दी है। इस टीम में कई धुरंधर मौजूद हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइक हसी का मानना है कि टीम के दो खिलाड़ी विश्व कप अभियान में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं।
माइक हसी की ऑस्ट्रेलिया पर भविष्यवाणी (Instagram/AP)
- आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
- माइक हसी ने किया विश्व कप को लेकर बड़ा दावा
- ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी (Mike Hussey) का मानना है कि स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) और ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। लेग स्पिनर जंपा को 2016 में ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम में चुना गया था। उसके बाद से उन्होंने अब तक 79 वनडे मैचों में 131 विकेट लिए हैं। भारत में परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल होने की संभावना है और ऐसे में हसी को लगता है जंपा की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।
हसी ने शुक्रवार को कहा,‘‘एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूरे टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ इस पूर्व क्रिकेटर ने इसके साथ ही कहा कि मार्श जिस आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं उसे देखते हुए वह इस टूर्नामेंट में अपना बहुत प्रभाव छोड़ सकते हैं।
संबंधित खबरें
हसी ने कहा,‘‘ और मुझे लगता है कि मिशेल मार्श ऐसा खिलाड़ी है जो निश्चित तौर पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकता है। उसे बहुत बड़ी भूमिका सौंपी गई है। वह अब शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करता है और वह जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ खेल रहा है और अगर वह अपना आत्मविश्वास बढ़ाता है तो फिर उसे रोकना बहुत मुश्किल होगा।’’
हसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए स्टीव स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा,‘‘ आप विश्वकप जीतने के लिए एक या दो खिलाड़ियों के भरोसे ही नहीं रह सकते हैं। इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया को भी अपने सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी। जब आप इस बारे में सोचते हैं तो मुझे लगता है किआप स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के बारे में सोचते हैं।’’
हसी ने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत अच्छा मौका है क्योंकि उसने पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों के एक बड़े समूह को तैयार कर रखा है। वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से समझते हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited