बांग्लादेश दौरे के लिए मिन्नू मणि का चयन, बनीं केरल की पहली महिला खिलाड़ी

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है और वो नाम है केरल की मिन्नू मणि का जिनको पहली बार टीम में मौका मिला है। आदिवासी समुदाय से आने वाली मिन्नू केरल की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।

मिन्नू मणि, केरल क्रिकेटर (साभार-Instagram Minnu Mani)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश के लिए मिन्नू मणि का चयन
  • टी20 टीम के लिए मिला मौका
  • केरल की पहली महिला खिलाड़ी बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 में एक नाम चौंकाने वाला है जिसे पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मौका मिला है। केरल के वायनाड जिले के मानन्तवाडि गांव की रहने वाली 24 साल की मिन्नू मणि को टीम में स्थान मिला है।
संबंधित खबरें
वह केरल की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका चयन भारतीय सीनियर टीम में किया गया है। मिन्नू एक ऑलराउंडर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं। 24 साल की मिन्नू कुरचिया जनजाति से हैं, जिनके लिए स्पोर्ट्स में अपना नाम कमाना किसी सपने से कम नहीं।
संबंधित खबरें

पिता करते हैं मजदूरी

मिन्नू मणि के पिता मणि सीके पेश से मजदूर हैं और बड़ी मुश्कि से वह अपने परिवार को चला पाते हैं। मां हाउसवाइफ है। मिन्नू 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं, लेकिन उन्होंने 8वीं कक्षा से इसे गंभीरता से लिया और आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed