INDW vs BANW: पहले T20I में एक नहीं भारत की तरफ से हुए दो डेब्यू

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम की तरफ से पहले टी20 मैच में दो-दो डेब्यू हुए। भारत की तरफ से केरल की मिन्नू मणि और अनुषा बारेड्डी ने डेब्यू किया। अनुषा आंध्रप्रदेश की रहने वाली हैं जबकि आदिवासी गर्ल मिन्नू केरल की रहने वाली हैं। वह केरल की पहली महिला खिलाड़ी भी बनी हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश (साभार-BCCI Women)

मुख्य बातें
भारत की तरफ से दो डेब्यू
अनुषा बारेड्डी ने किया डेब्यू
केरल की मिन्नू मणि ने किया डेब्यू
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली 3 मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत की तरफ से एक नहीं दो-दो डेब्यू हुए। भारत की तरफ से मिन्नू मणि और अनुषा बारेड्डी ने डेब्यू किया। केरल की मिन्नू मणि को उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कैप सौंपा। वह केरल की पहली महिला खिलाड़ी हैं जो भारतीय महिला टीम में शामिल हुई हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश की अनुषा बारेंड्डी को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने डेब्यू कैप दी। दोनों इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं।
संबंधित खबरें

कौन है मिन्नू मणि?

24 साल की मिन्नू मणि केरल से आती हैं। बेहद ही साधारण परिवार की मिन्नू अपने राज्य से नेशनल टीम में खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। मिन्नू बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करती हैं। हाल ही में आयोजित WPL 2023 का भी हिस्सा थी। उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया था।
संबंधित खबरें

कौन हैं अनुषा बारेड्डी?

संबंधित खबरें
End Of Feed