आईपीएल के रोमांच पर म्यूजिक का तड़का, मिर्ची और गाना का राजस्थान रॉयल्स से हुआ करार
आईपीएल 2025 में म्यूजिक का तड़का लगने वाला है। दरअसल फैंस के एक्सीपीरिएंस को और भी रोमांचक बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और भारत की लीडिंग रेडियो डिजिटल एंटरटेनमेंट पावरहाउस मिर्ची और गाना के बीच करार हुआ है। इस करार से स्टेडियम का रोमांच अब फैंस के घर-घर तक पहुंचेगा।

राजस्थान रॉयल्स का गाना और मिर्ची के साथ करार
भारत की अग्रणी रेडियो और डिजिटल एंटरटेनमेंट पावरहाउस मिर्ची और देश के टॉप ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक गाना ने आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स से करार किया है। आईपीएल 2025 में गाना और मिर्ची राजस्थान रॉयल्स की ऑफिशियल एंटरटेनमेंट पार्टनर होगी। इस करार से न केवल फैंस को 360 डिग्री एंटरटेनमेंट मिलेगा बल्कि इसमें क्रिकेट का तड़का भी फैंस के एक्सपीरिएंस को रोमांचक बनाएगी।
पूरे देश में मिर्ची के बढ़ते रेडियो नेटवर्क के साथ, फैंस रियल-टाइम मैच अपडेट, मैच विश्लेषण सुन पाएंगे। इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी फैंस सुन पाएंगे। आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के फैंस के अनुभव को चार चांद लगाने के लिए गाना ने खास प्लेलिस्ट, मैच-डे एंथम और विशेष प्रोग्राम तैयार किया है। इससे घर पर बैठा फैंस भी स्टेडियम के रोमांच का अनुभव ले पाएगा।
इस करार के बारे में बात करते हुए, राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैक्रम ने कहा, "क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं है; यह एक इमोशन है जो लाखों लोगों को जोड़ती है। मनोरंजन उस अनुभव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मिर्ची और गाना के साथ मिलकर काम करने से फैंस की भागीदारी को और बढ़ाने का अवसर मिलता है। इससे फैंस न सिर्फ़ मैच के दिन बल्कि पूरे सीज़न के दौरान गेम से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। यह करार सुनिश्चित करता है कि आईपीएल का जुनून और उससे जुड़ी एनर्जी स्टेडियम से निकलकर लोगों के घर-घर तक पहुंचे।
इस करार पर बोलते हुए एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड के सीईओ यतीश महर्षि ने कहा, "भारत में क्रिकेट और मनोरंजन का आपस में गहरा संबंध है। हम राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 के सफर को उनके एंटरटेनमेंट पार्टनर के रूप में आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। मिर्ची के दमदार रेडियो, डिजिटल और ऑन-ग्राउंड मौजूदगी के साथ-साथ गाना के विशाल स्ट्रीमिंग फैंस के जरिए हमारा लक्ष्य आईपीएल के रोमांच को हर फैंस के और करीब ले जाना है।
सोशल मीडिया पर मिर्ची की मजबूत उपस्थिति, पर्दे के पीछे की खास कंटेंट, इंटरैक्टिव क्विज और फैंस को मैच टिकट जीतने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी भागीदारी और भी बढ़ेगी।
फैंस आईपीएल थीम वाले खास शो और डिजिटल एक्टिवेशन का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए खास तौर से तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, मिर्ची ऑन-ग्राउंड इवेंट्स के माध्यम से राजस्थान रॉयल्स के प्रायोजकों के लिए ब्रांड एक्सपोजर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अपने विशाल नेटवर्क और ऑडियंस के बीच अपनी पकड़ से मिर्ची प्रायोजकों को क्रिकेट प्रेमियों से जुड़ने के अनूठे और प्रभावशाली तरीके प्रदान करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

PAK vs NZ LIVE Score, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 116/3

PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

PAK vs NZ 3rd T20 Live Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भारत में कब और कहां देखें

Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 3rd T20: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में किसने टॉस जीता

IPL 2025 All Teams Full Squads: शुरू हो रहा है क्रिकेट का त्योहार, देखिए सभी आईपीएल टीमें कैसी दिखती हैं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited