IND vs BAN: रोमांचक हुआ दूसरा टेस्ट, दोनों की जीत की संभावनाएं बरकरार

India vs Bangladesh 2nd Test day 3 Match Report: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।

बांग्लादेश बनाम भारत( साभार AP)

मीरपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में जीत के लिए उस 100 रन और बनाने हैं। वहीं बांग्लादेश को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर अक्षर पटेल 26* और जयदेव उनादकट 3* रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट और शाकिब अल हसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।

सस्ते में पवेलियन लौटे राहुल, पुजारा और विराटदूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 3 के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल(2) शाकिब का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा(6) को 12 के स्कोर पर मेहदी हसन ने स्टंपिंग कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने पारी को थोड़ी देर संभालने की कोशिश की लेकिन 29 के स्कोर पर शुभमन गिल भी 7 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। तीसरा विकेट गंवाते ही भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आने लगी। ऐसे में मेहदी हसन ने विराट कोहली के रूप में भारतीय टीम को सबसे तगड़ा झटका दे दिया। विराट 1 रन बना सके। इसके बाद दिन के खेल का अंत 45 रन पर 4 विकेट पर हुआ।

जीत से 100 रन दूर टीम इंडिया, पंत-अय्यर की बारी बाकीटीम इंडिया अभी भी लक्ष्य से 100 रन दूर है। पिच से टर्न और उछाल मिल रहा है और ऐसे में भारतीय टीम के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा। उसके पास केवल दो विशेषज्ञ बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बचे हैं जिन्होंने पहली पारी में बड़ी अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। नाइटवॉचमैन अक्षर पटेल (नाबाद 26) की जवाबी हमले की रणनीति अब तक कारगर साबित हुई है। उनके साथ एक अन्य नाइटवॉचमैन जयदेव उनादकट तीन रन पर खेल रहे हैं।

End Of Feed