Legends League Cricket: मिचेल जॉनसन ने यूसुफ पठान को दिया धक्का, हुआ जोरदार विवाद, देखें वीडियो
Mitchell Johnson and Yusuf Pathan fight: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले क्वालीफायर में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान के बीच जोरदार विवाद हुआ। मिचेल जॉनसन ने बहस के बीच यूसुफ पठान को धक्का दिया। अंपायरों ने दख्लअंदाजी करके मामला सुलझाया। इंडिया कैपिटल्स फाइनल में पहुंची।
मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान
- मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हुआ जोरदार विवाद
- मिचेल जॉनसन ने यूसुफ पठान को कुछ सुनाया और फिर उन्हें धक्का दिया
- अंपायरों ने बीच-बचाव करके मिचेल जॉनसन-यूसुफ पठान का मामला सुलझाया
नई दिल्ली: इंडिया लीजेंड्स ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीता और एक और पूर्व खिलाड़ियों से सजी टी20 लीग (लीजेंड्स लीग क्रिकेट) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में चार फ्रेंचाइजी इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, भिलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स ने हिस्सा लिया और केवल तीन टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ी।
गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली इंडिया कैपिटल्स ग्रुप चरण में शीर्ष पर रही और पहले क्वालीफायर में उसकी भिड़ंत भिलवाड़ा किंग्स से हुई। रॉस टेलर की शानदार पारी की बदौलत इंडिया कैपिटल्स फाइनल में पहुंची क्योंकि उसने तीन गेंदें शेष रहते 227 रन का विशाल लक्ष्य हासिल किया। जहां कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, वहीं पहले क्वालीफायर में कुछ खराब दृश्य देखने को मिले।
संबंधित खबरें
किंग्स की पारी के अंतिम ओवरों में मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच जोरदार विवाद हुआ। जॉनसन ने यूसुफ पठान पर छींटाकशी की और उन्हें धक्का भी दिया। जॉनसन ने लगातार यूसुफ पर खराब शब्दों की बौछार की और फिर दोनों के बीच शारीरिक विवाद तक हुआ।
जॉनसन के खरी-खरी सुनाने पर यूसुफ भी भड़क गए और गेंदबाज के पास आ पहुंचे। तब जॉनसन गुस्से में अपना आपा खो बैठे और पठान को धक्का दे दिया। अंपायरों ने बीच-बचाव करके दोनों खिलाड़ियों को अलग किया और मामला सुलझाया। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आयोजक इस घटना से काफी निराश हैं और आईसीसी कानून के मुताबिक जॉनसन पर मैच प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं।
आईसीसी के खिलाड़ियों की आचार संहिता के आर्टिकल 2.12 के मुताबिक, 'किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी समर्थन व्यक्ति, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क के परिणामस्वरूप अंपायर और रेफरी सहित अधिकारी शामिल खिलाड़ी को फटकार लगा सकते हैं।' इस विवाद के बाद यूसुफ पठान ने जॉनसन की गेंदों पर कुछ छक्के और एक चौका जमाया। हालांकि, जॉनसन ने ही पठान को अपना शिकार बनाया। बहरहाल, भिलवाड़ा किंग्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है क्योंकि दूसरे क्वालीफायर में उसका सामना गुजरात जायंट्स से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited