Legends League Cricket: मिचेल जॉनसन ने यूसुफ पठान को दिया धक्‍का, हुआ जोरदार विवाद, देखें वीडियो

Mitchell Johnson and Yusuf Pathan fight: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले क्‍वालीफायर में पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन और पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज यूसुफ पठान के बीच जोरदार विवाद हुआ। मिचेल जॉनसन ने बहस के बीच यूसुफ पठान को धक्‍का दिया। अंपायरों ने दख्‍लअंदाजी करके मामला सुलझाया। इंडिया कैपिटल्‍स फाइनल में पहुंची।

मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान

मुख्य बातें
  • मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हुआ जोरदार विवाद
  • मिचेल जॉनसन ने यूसुफ पठान को कुछ सुनाया और फिर उन्‍हें धक्‍का दिया
  • अंपायरों ने बीच-बचाव करके मिचेल जॉनसन-यूसुफ पठान का मामला सुलझाया

नई दिल्‍ली: इंडिया लीजेंड्स ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज का खिताब जीता और एक और पूर्व खिलाड़‍ियों से सजी टी20 लीग (लीजेंड्स लीग क्रिकेट) अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण में चार फ्रेंचाइजी इंडिया कैपिटल्‍स, गुजरात जायंट्स, भिलवाड़ा किंग्‍स और मणिपाल टाइगर्स ने हिस्‍सा लिया और केवल तीन टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ी।

संबंधित खबरें

गौतम गंभीर के नेतृत्‍व वाली इंडिया कैपिटल्‍स ग्रुप चरण में शीर्ष पर रही और पहले क्‍वालीफायर में उसकी भिड़ंत भिलवाड़ा किंग्‍स से हुई। रॉस टेलर की शानदार पारी की बदौलत इंडिया कैपिटल्‍स फाइनल में पहुंची क्‍योंकि उसने तीन गेंदें शेष रहते 227 रन का विशाल लक्ष्‍य हासिल किया। जहां कैपिटल्‍स की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही, वहीं पहले क्‍वालीफायर में कुछ खराब दृश्‍य देखने को मिले।

संबंधित खबरें

किंग्‍स की पारी के अंतिम ओवरों में मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच जोरदार विवाद हुआ। जॉनसन ने यूसुफ पठान पर छींटाकशी की और उन्‍हें धक्‍का भी दिया। जॉनसन ने लगातार यूसुफ पर खराब शब्‍दों की बौछार की और फिर दोनों के बीच शारीरिक विवाद तक हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed