विराट को आउट करना सबसे आसान, ट्रोल हुए मिचेल जॉनसन

विराट कोहली को लेकर मिचल जॉनसन का एक कॉमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पोस्ट एक हफ्ते पहले का है जिस पर अब रिप्लाई आया है। एक फैन ने उनके पोस्ट पर लिखा था कि आप कोहली के फेवरेट गेंदबाज हैं, इस पर जॉनसन ने मजेदार जवाब दिया है।

Virat Kohli And Mitchell Johnson

विराट कोहली और मिचेल जॉनसन (साभार-AP)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन इन दिनों परेशान काफी ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने हालिया दिनों में डेविड वॉर्नर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे। वॉर्नर ने डेविड वॉर्नर को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल करने पर सवाल उठाया था। उन्होंने वॉर्नर की विदाई सीरीज पर सवाल किया था कि क्या वह इसके हकदार हैं?

अब विराट को लेकर ट्रोल हुए जॉनसन

अब एक बार फिर मिचेल जॉनसन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बार उन्होंने विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर किए गए उनके कॉमेंट पर बवाल मच रहा है। दरअसल एक फैन ने उनको पोस्ट पर कॉमेंट किया था कि आप विराट के सबसे फेवरेट बॉलर है। इस पर मिचेल जॉनसन ने लिखा कि विराट को आउट करना मेरे लिए सबसे आसान रहा था। एक अन्य यूजर ने विराट और बाबर की तुलना को लेकर सवाल किया। जॉनसन ने लिखा कि इस बात का कोई मतलब नहीं है और दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं।

2014 में हुई थी जॉनसन और विराट की टक्कर

साल 2014, बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट और जॉनसन के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली थी, जहां विराट ने डॉमिनेट किया था। लेकिन इस मैच में दोनों के बीच एक हीट मोमेंट भी देखने को मिला था, जब जॉनसन ने विराट की ओर फॉलो-थ्रू में जोर से गेंद दे मारी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited