विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ता देखने के लिए बेकरार है पूर्व कंगारू पेसर

ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ धाकड़ गेंदबाज रहे मिचेल स्टार्क विराट कोहली को 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में शतक जड़ता देखने के लिए बेकरार हैं। जानिए स्टार्क ने विराट के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन को लेकर क्या कहा?

विराट कोहली

मुख्य बातें
  • विराट को ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ता देखना चाहते हैं मिचेल जॉनसन
  • बतौर फैन पूर्व पेसर जॉनसन ने जताई है ये इच्छा
  • विराट कोहली का खराब रहा है साल 2024 में टेस्ट में प्रदर्शन

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने का बहुत अधिक दबाव है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने किंग कोहली का समर्थन किया है। मिचेल जॉनसन ने कहा कि वह सोच में है कि क्या मौजूदा स्थिति विराट कोहली को 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए शीर्ष स्कोरर बनने के लिए जरूरी दृढ़ संकल्प देगी।

साल 2024 में विराट का खराब रहा है फॉर्म

कोहली ने इस साल छह टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनका औसत 22.72 का रहा है। यह उनके ओवरऑल टेस्ट औसत और ऑस्ट्रेलिया में उनके टेस्ट औसत से काफी कम है। दिग्गज बल्लेबाज का टेस्ट मैचों में करियर औसत 47.83 है। ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले चार दौरों में उन्होंने 54.08 की औसत से रन बनाए। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन कहीं न कहीं उनके दिमाग में रहेगा। कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत 3-0 से हार गया था जिसमें विराट का कुल योगदान महज 91 रन का रहा।

विराट को एक और शतक जड़ता देखने की जताई इच्छा

जॉनसन ने 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' में अपने कॉलम में रविवार को लिखा,'उनका फॉर्म हाल के दिनों में बहुत अच्छा नहीं रहा है। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह स्थिति उन्हें वह दृढ़ संकल्प देगी जिसकी उन्हें आवश्यकता है या इससे वह और दबाव में आ जाएंगे। एक प्रशंसक के रूप में, शायद मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट शतक बनाते देखना चाहूंगा।'

End Of Feed