विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने को लेकर पहली बार बोले मिशेल मार्श, दिया चौंकाने वाला बयान

Mitchell Marsh on World Cup Trophy Insult Controversy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मिशेल मार्श विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद तब विवादों में घिर गए थे जब ट्रॉफी पर पैर रखे हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी। उसके बाद से मिशेल मार्श की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। लेकिन अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की तो चौंकाने वाला बयान दे डाला है।

मिशेल मार्श (Instagram)

मुख्य बातें
  • विश्व कप ट्रॉफी विवाद पर पहली बार बोले मिशेल मार्श
  • ट्रॉफी पर पैर रखने को लेकर हुआ था हंगामा
  • अब मार्श बोले उन्हें कोई पछतावा नहीं है, दोबारा करेंगे
विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के कारण भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन बने आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शुक्रवार को कहा कि यह अपमानजनक नहीं था और वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं। भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्श की एक तस्वीर डाली जिसमें उनका पैर ट्रॉफी पर था।
मार्श ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ इस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था । मैने इतना सोचा नहीं । सोशल मीडिया भी नहीं देखा जबकि हर कोई मुझे बता रहा है कि इस पर विवाद पैदा हो गया है ।’’ यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगे, मार्श ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो शायद हां ।’’ भारतीय प्रशंसकों को मार्श की यह हरकत नागवार गुजरी थी । तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था ,‘‘ इस ट्रॉफी के लिये दुनिया की सभी टीमों में मुकाबला था। आप इस ट्रॉफी को सिर पर रखना चाहते थे । उसी ट्रॉफी पर पैर रखा हुआ देखकर मुझे खुशी नहीं हुई।’’
विश्व कप जीतने के चार दिन बाद भारत और आस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये फिर आमने सामने थे। मार्श ने कहा ,‘‘ जिन खिलाड़ियों को यहां रूकना पड़ा, उनके लिये ज्यादती थी । हमें इस बात का सम्मान करना है कि हम आस्ट्रेलिया के लिये खेलते हैं और भारत के खिलाफ श्रृंखला बड़ी होती है।लेकिन इसका मानवीय पहलू यह भी है कि हमने अभी अभी विश्व कप जीता है और घर जाकर परिवार के साथ जश्न मनाना चाहते हैं ।’’
End Of Feed