World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप के बीच अचानक घर लौटा वॉर्नर का साथी

Mitchell Marsh ruled out of World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस में आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

मिचेल मार्श

Mitchell Marsh ruled out of World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श अचानक स्वदेश लौट गए हैं। वे पूरे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं। मार्श के वापस जाने को लेकर वजह निजी बताई गई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा गया है, "टीम में उनकी वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जानी है।" यह भी स्पष्ट नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग की जाएगी या नहीं और अब स्थिति यह है कि मार्श अनिश्चित काल के लिए विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

वॉर्नर के साथ कर रहे थे ओपनिंग मार्श ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में एक महत्वपूर्ण दल थे और ट्रेविस हेड की अनुपस्थिति में उन्होंने डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। जबकि हेड धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ करीबी जीत में शानदार शतक के साथ शीर्ष क्रम में लौट आए,मार्श नंबर 3 पर खेले थे। उन्होंने 36 रन भी बनाए थे। इसके अलावा मार्श ने दो ओवर भी फेंके थे जिसमें 18 रन दिए थे।

ग्लेन मेक्सवेल भी हुए चोटिल बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मेक्सवेल भी चोटिल हो गए थे। वे इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी चोट कंगारुओं के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। मेक्सवेल शानदार फॉर्म में हैं और गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस में आगे चल रही पैट कमिंस की टीम के लिए ये बुरी खबर है। टीम को अपने बचे हुए मैचों में से दो जीतना जरूरी है।

End Of Feed