IND vs AUS: चोट से उबरकर मिचेल मार्श ने खेली आतिशी पारी, भारतीय गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कहर बरपा रहे भारतीय गेंदबाजों के छक्के मिचेल मार्श ने छुड़ा दिए और मुंबई वनडे में आतिशी पारी खेली।

मुंबई वनडे में अर्धशतक पूरा करने के बाद अभिवादन करते मिचेल मार्श

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले कंगारू ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने आतिशी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। चोट से उबरकर टीम में वापसी कर रहे मिचेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 5 छक्के जड़े और 124.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

संबंधित खबरें

मार्श ने 51 गेंद में जड़ा अर्धशतक

संबंधित खबरें

भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अन्य कंगारू बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ मार्श आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे। डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने उतरे मार्श ने ट्रेविस हेड के 5(10) रन बनाकर आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इसी दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 51 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed