IND vs AUS: मिचेल मार्श ने बताया विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलराउंडर्स पर क्यों जता रही है भरोसा?

ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले से पहले बताया है कि वनडे फॉर्मेट में उनकी टीम ऑलराउंडर्स पर ज्यादा भरोसा क्यों जता रही है।

मिचेल मार्श(साभार ICC/T20 World Cup)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श का मानना है कि भारत में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हरफनमौला खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी क्योंकि इससे उनकी टीम को अधिक संतुलन और विकल्प मिलेंगे। भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा और इस लिहाज से शीर्ष रैंकिंग की दो टीमों के बीच शुक्रवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के काफी मायने होंगे।

संबंधित खबरें

जितने अधिक ऑलराउंडर होंगे उतना अच्छा

संबंधित खबरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र से पहले गुरुवार को कहा, 'हमारी टीम के संतुलन के लिए, यहां जितने अधिक ऑलराउंडर हो उतना अच्छा होगा। वे (हरफनमौला खिलाड़ी) वास्तव में उस संरचना के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिसके साथ हम मैदान में उतरना चाहते हैं। हमने अतीत में अच्छी टीमों के साथ ऐसा देखा है। इंग्लैंड की टीम में आठवें क्रम पर ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़ा लक्ष्य खड़ा करने या बड़े लक्ष्य का पीछा करने में टीम की मदद करते हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed