भारत दौरे पर नहीं आएंगे ये दो दिग्गज कंगारू खिलाड़ी, आधिकारिक तौर पर हुआ ऐलान

भारत के खिलाफ अगले साल फरवरी मार्च में होने वाली चार मैच की टेस्ट सीरीज से ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ ऑलराउंडर बाहर हो गया है। मुख्य चयनकर्ता ने इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा की।

मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल( साभार AP)

मेलबर्न: अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर चार टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श बायें टखने की सर्जरी के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। उनके तीन महीने तक मैदान से दूर रहने की संभावना है। वहीं ग्लैन मैक्सवेल के बांए पैर की हड्डी टूटने की वजह से भारत दौरे पर नहीं आ पाएंगे।

संबंधित खबरें

मार्श की हुई है कीहोल सर्जरी31 वर्षीय मार्श की ‘कीहोल’ सर्जरी की गयी है। उनकी सर्जरी के बारे में अपडेट देते हुए ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि उन्हें विश्व कप से पहले मार्च में भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये मिचेल मार्श के फिट होने की उम्मीद है। बेली ने कहा, 'मिचेल हमारी टीम का अहम सदस्य हैं और हम इस उबरने की प्रक्रिया के समय में उनका सहयोग करेंगे और हमें उम्मीद है कि वह मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलियाई चयन के लिये उपलब्ध होंगे।'

संबंधित खबरें

शानदार रहा है मार्श का प्रदर्शनमिचेल मार्श ने अबतक खेले 32 टेस्ट मैच में 25.20 के औसत से 1260 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इसी दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में 46 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed