दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासा, जानिए टीम को लेकर क्या कहा
Australia vs South Africa, Mitchell Marsh: वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 8 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसमें 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया।
मिशेल मार्श। (फोटो- ICC Twitter)
Australia vs South Africa, Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के आगामी दौरे में वह कप्तान के रूप में किसी तरह का नया प्रयोग नहीं करेंगे और इसके बजाय उसी ढर्रे पर आगे बढ़ेंगे जिस पर नियमित कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड चल रहे थे। कमिंस अभी कलाई की चोट से उबर रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति में 31 वर्षीय मार्श को ऑस्ट्रेलिया की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
मार्श ने क्रिकेट.सीओ.एयू से कहा,‘मैं संभवत: किसी तरह के नए प्रयोग नहीं करूंगा। मेरा मानना है कि नेतृत्व कौशल के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण चीज मैंने सीखी है वह स्वयं के प्रति ईमानदार रहना है।’ उन्होंने कहा,‘कमिंस और मैकडोनाल्ड ने हमारी टीम के अंदर बहुत अच्छा माहौल तैयार किया है और उम्मीद है कि टी20 प्रारूप में मैं इसे बनाए रखूंगा तथा ऐसा माहौल तैयार करूंगा जिसमें खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्रिकेट का पूरा आनंद लेंगे।’
मार्श ने उम्मीद जताई कि भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के दौरान कमिंस उन पर भरोसा दिखाएंगे। उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि पैट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह कप्तानी करते हुए अन्य खिलाड़ियों पर भी निर्भर रहता है। वह शानदार भूमिका निभा रहा है।’
मार्श ने कहा, ‘गेंदबाज होने के कारण प्रत्येक प्रारूप के प्रत्येक मैच में खेलना है उसके लिए संभव नहीं है और इसलिए ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर वह भरोसा कर सकता है। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है और मैं जानता हूं कि वह मुझ पर और मैं उस पर भरोसा कर सकता हूं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited