IND vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी, नया चेहरा भी शामिल
Mitchell Santner, IND vs NZ T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस सीरीज में मेहमान टीम की कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी। जबकि टीम में नए चेहरे के रूप में बेन लिस्टर को मौका दिया गया है।
मिचेल सैंटनर (ICC)
न्यूजीलैंड के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल सैंटनर इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर बेन लिस्टर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की गई।
न्यूजीलैंड-भारत के बीच 18 जनवरी को हैदराबाद में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होगी। उसके बाद 27 जनवरी को रांची में पहला टी20 मैच खेला जाएगा।लिस्टर (27) ने पिछले साल भारत में ‘न्यूजीलैंड ए’ टीम में पदार्पण किया था। हालांकि निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था।
सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम में टी20 के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से नौ खिलाड़ी पिछले साल हुए टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited