IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने वो कर दिखाया जो 17 साल में और कोई नहीं कर पाया
मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में वो कर दिखाया जो उनसे पहले और कोई गेंदबाज नहीं कर पाया।
मिचेल स्टार्क(साभार IPL/BCCI)
चेन्नई: आईपीएल 2024 के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी के बल पर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम के टॉप ऑर्डर को स्टार्क ने झखझोर कर रख दिया। उनके दिए शुरुआती झटके से हैदराबाद की टीम उबर नहीं पाई और 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। इसी के साथ वो एक सीजन में प्लेऑफ में सर्वाधिक दो मैन ऑफ द मैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
पहले ही स्पेल में चटकाए हेड और राहुल त्रिपाठी के विकेट
स्टार्क ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा को शानदार अंदाज में बोल्ड करके सफलता हासिल की इसके बाद स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को भी कैच कराकर चलता कर दिया। कोलकाता की 8 विकेट से जीत के बाद स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही स्टार्क आईपीएल के नॉकआउट दौर में एक सीजन में एक या उससे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
24.75 करोड़ में केकेआर ने था खरीदा
मिचेल स्टार्क को इस साल नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। शुरुआती दौर में स्टार्क ने लगातार रन लुटाए ऐसे में उन्हें एक मैच के लिए प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया। लेकिन स्टार्क दोबारा जब लौटे तो उन्होंने फॉर्म हासिल कर लिया। प्लेऑफ दौर में उनका जलवा देखने के मिला। पहले क्वालीफायर में भी शानदार गेंदबाजी करने के बाद प्लेवर ऑफ द मैच चुने गए थे। उस मुकाबले में उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
14 मैच में स्टार्क ने चटकाए 17 विकेट
स्टार्क के लिए सीजन कुल मिलाकर शानदार रहा। पहले दौर का उनका प्रदर्शन फीका सा था लेकिन टूर्नामेंट के बढ़ने के साथ वो अपने रंग में नजर आने लगे। अंत में सीजन में 14 मैच की 13 पारियों में 17 विकेट 26.11 के औसत और 10.61 की इकोनॉमी अपने नाम किए। 33 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। कोलकाता को स्टार्क का एक-एक विकेट 1.46 करोड़ का पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited