IND vs AUS: टीम इंडिया को पंजे में फंसाकर मिचेल स्टार्क ने की ब्रेट ली और शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी

Mitchell Starc Fifer: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार को विशाखापट्टनम वनडे में कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डालकर भारतीय टीम को सस्ते में ढेर कर दिया और वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने के मामले में तीसरे पायदान पर आ गए।

मिचेल स्टार्क

विशाखापट्टनम: ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेस स्टार्क ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में कहर बरपाया। मुंबई में टीम इंडिया को टॉप ऑर्डर को 18 धराशाई करके स्टार्क ने 49 रन पर 3 विकेट अपने नाम किए थे और भारत की जीत को मुश्किल बना दिया था।

संबंधित खबरें

53 रन देकर चटकाए पांच विकेट

संबंधित खबरें

स्टार्क ने दो दिन बाद विशाखापट्टनम में स्टार्क ने उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को झखझोर कर रख दिया। स्टार्क ने 9 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में शाहिद अफरीदी और ब्रेट ली की बराबरी कर ली। वो वनडे क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed