IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज की हुई शर्मनाक क्लब में एंट्री, आरसीबी के खिलाफ जमकर लुटाए छक्के
Bowler to Conced Most Sixes in IPL History: मिचेल स्टार्क ने आरसीबी के खिलाफ रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाई लेकिन उनका नाम मैच के दौरान गेंदबाजों के अनचाहे शर्मनाक क्लब में शामिल हो गया।
मिचेल स्टार्क(साभार IPL/BCCI)
- आरसीबी के खिलाफ स्टार्क की हुई जमकर धुनाई
- 3 ओवर में स्टार्क ने लुटाए 55 रन
- आरसीबी के बल्लेबाजों ने जड़े 7 छक्के
कोलकाता: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क की कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में चमक फीकी नजर आ रही है। भले ही स्टार्क विकेट लेने में सफल हो रहे हैं लेकिन तकरीबन हर मैच में उनकी जमकर धुनाई हो रही है। रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर स्टार्क आखिरी ओवर में 21 रन बचाकर केकेआर को एक रन के अंतर से जीत दिलाने में सफल रहे।
24.75 करोड़ में हुए थे नीलाम
24.75 करोड़ में नीलाम होने वाले स्टार्क ने आरसीबी के खिलाफ करीबी मुकाबले में 3 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। इस दौरान उनके गेंदों पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने 2 चौके और 7 छक्के जड़े। इन 7 छक्कों में से तीन तो कर्ण शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर में जड़कर केकेआर की सांसें रोक दी थीं। लेकिन स्टार्क ने अनुभव का फायदा उठाते हुए कर्ण का फॉलो थ्रू में कैच पकड़कर केकेआर को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: RCB Vs KKR, IPL 2024 Match Highlights: आरसीबी को मिली केकेआर के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक रन से रोमांचक हार
आरसीबी के बल्लेबाजों ने छुड़ाए छक्के
भले ही स्टार्क केकेआर को जीत दिलाने में सफल रहे लेकिन शर्मनाक गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से उनका नाम आईपीएल इतिहास में एक पारी में सात या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में दर्ज हो गया। एक पारी में 7 छक्के खाने वाले स्टार्क दसवें गेंदबाज बने हैं। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड यश दयाल के नाम दर्ज है। गुजरात टाइटन्स की ओर से खेल रहे यश दयाल के खिलाफ साल 2023 में केकेआर के बल्लेबाजों ने 8 छक्के जड़े थे। इन 8 छक्कों में से पांच रिंकू सिंह ने पांच गेंदों में लगातार जड़ दिए थे।
ये भी पढ़ें: RCB vs KKR Last Over: आखिरी बॉल पर एक रन से हारा बैंगलोर, जानिए कैसा रहा 20वें ओवर का रोमांच
सात छक्के खाने वाले दसवें गेंदबाज
पारी में सात छक्के खाने वाले पहले खिलाड़ी साल 2013 में मिचेल मार्श बने थे। मिचेल के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों ने साल 2013 में छक्कों की बारिश की थी। इसके बाद साल 2024 में अमित मिश्रा, 2015 में कर्ण शर्मा, 2016 में के करियप्पा, 2018 में ड्वेन ब्रावो और राशिद खान, 2024 में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क का नाम इस शर्मनाक सूची के दूसरे पायदान पर दर्ज हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited