IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज की हुई शर्मनाक क्लब में एंट्री, आरसीबी के खिलाफ जमकर लुटाए छक्के

Bowler to Conced Most Sixes in IPL History: मिचेल स्टार्क ने आरसीबी के खिलाफ रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाई लेकिन उनका नाम मैच के दौरान गेंदबाजों के अनचाहे शर्मनाक क्लब में शामिल हो गया।

मिचेल स्टार्क(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आरसीबी के खिलाफ स्टार्क की हुई जमकर धुनाई
  • 3 ओवर में स्टार्क ने लुटाए 55 रन
  • आरसीबी के बल्लेबाजों ने जड़े 7 छक्के

कोलकाता: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क की कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में चमक फीकी नजर आ रही है। भले ही स्टार्क विकेट लेने में सफल हो रहे हैं लेकिन तकरीबन हर मैच में उनकी जमकर धुनाई हो रही है। रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर स्टार्क आखिरी ओवर में 21 रन बचाकर केकेआर को एक रन के अंतर से जीत दिलाने में सफल रहे।

24.75 करोड़ में हुए थे नीलाम

24.75 करोड़ में नीलाम होने वाले स्टार्क ने आरसीबी के खिलाफ करीबी मुकाबले में 3 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। इस दौरान उनके गेंदों पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने 2 चौके और 7 छक्के जड़े। इन 7 छक्कों में से तीन तो कर्ण शर्मा ने पारी के आखिरी ओवर में जड़कर केकेआर की सांसें रोक दी थीं। लेकिन स्टार्क ने अनुभव का फायदा उठाते हुए कर्ण का फॉलो थ्रू में कैच पकड़कर केकेआर को जीत दिला दी।

आरसीबी के बल्लेबाजों ने छुड़ाए छक्के

End Of Feed