KKR vs SRH: मिचेल स्टार्क की गेंद पर चारों खाने चित्त हो गए ट्रेविस हेड, देखें VIDEO

Mitchell Starc clean bowled Travis Head: आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे क्वालिफायर 1 में अपनी क्लास का प्रदर्शन किया है। स्टार्क ने पहले ही ओवर में स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का शिकार कर लिया है।

STSRC

मिचेल स्टार्क ट्रेविस हेड (फोटो- IPL)

Mitchell Starc clean bowled Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालिफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले ही ओवर में एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड बिना खाते खोले आउट हो गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया है।

क्वालिफायर 1 में जब टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो ऐसी उम्मीद थी कि टीम एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत करेगी और ट्रेविस हेड अपने शानदार अंदाज में दिखेंगे। हालांकि मिचेल स्टार्क का कुछ और ही प्लान था। स्टार्क ने दूसरी ही गेंद प्लान के तहत ट्रेविस हेड से अंदर की ओर जाते हुए डाली जिसे हेड समझ नहीं पाए। बॉल सीधे स्टंप में घुस गई और हेड खड़े रह गए। हेड को पिछले मैच में अर्शदीप सिंह ने भी ऐसे ही शिकार बनाया था।

सनराइजर्स हैदराबाद की खराब शुरुआतमैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही है। टीम ने पहले 6 ओवर के भीतर ही 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं। जिसमें से मिचेल स्टार्क ेने तीन बड़े झटके दिए हैं। टीम के दोनों स्टार ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आउट हो गए हैं। युवा ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited