IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत के बाद मिचेल स्टार्क ने भरी हुंकार

भारत के खिलाफ एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत के बाद मिचेल स्टार्क ने टीम के कप्तान पैट कमिंस और बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जमकर तारीफ की है। जानिए उन्होंने पर्थ करारी हार के बाद मिली जीत के बारे में क्या कहा?

मिचेल स्टार्क और ऋषभ पंत

एडिलेड: भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में जीत के नायकों में से एक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार को कहा कि उनकी टीम ने श्रृंखला के शुरुआती मैच में अपनी बड़ी हार की निराशा को पर्थ में ही छोड़ने के साथ ‘बाहरी शोर (आलोचना)’ पर ध्यान नहीं दिया। पांच मैचों की श्रृंखला में पर्थ में खेले गये शुरुआती टेस्ट भारत को पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर आउट करने के बावजूद 295 रन की शर्मनाक हार से मेजबान टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

पर्थ में ही छोड़ दी थी पर्थ की हार

गुलाबी गेंद से अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने दूसरे टेस्ट की पहली ही गेंद पर पर्थ के शतकवीर यशस्वी जयसवाल को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को स्वप्निल शुरुआत दिलायी। उन्होंने इस मैच में 108 रन पर आठ विकेट झटक कर शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने छह विकेट के साथ भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। स्टार्क ने मैच के बाद कहा,'उस मैच के बाद बाहर काफी शोर (आलोचना) था लेकिन हमने पर्थ (की निराशा) को पर्थ में ही छोड़ दिया था।'

पिंक बॉल के साथ सफलता का राज

गुलाबी गेंद से अपनी योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,'मेरे दृष्टिकोण में कुछ भी नहीं बदलता था। मैंने यहां गेंद की लंबाई में थोड़ी बदलाव कर उसे आगे की तरफ रखा था। यह (गुलाबी गेंद) लाल गेंद की तुलना में सफेद गेंद के ज्यादा करीब है। हम बल्ले और गेंद के साथ वास्तव में सकारात्मक रवैया अपनाया था और टीम को इसका फायदा मिला। यह अच्छा है जब गेंद स्टंप पर लगती है।'

End Of Feed