आठ साल के लंबे अंतराल के बाद IPL खेलने उतर सकता है ये दिग्गज क्रिकेटर

Mitchell Starc expected to play IPL after 8 years gap: कई विदेशी क्रिकेटर ऐसे हैं जो अपनी राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम को तरजीह देने के कारण आईपीएल से दूरी बनाते आए हैं। इन्हीं में से एक हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिशेल स्टार्क। हालांकि अब स्टार्क ने खुद कहा है कि वो 8 साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं।

मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में खेल सकते हैं (AP)

मुख्य बातें
  • आठ साल बाद आईपीएल में खेल सकते हैं मिशेल स्टार्क
  • ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खुद दिया बयान
  • स्टार्क ने इस बार आईपीएल खेलने की वजह भी बताई

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 2015 के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल सकते हैं। उन्होंने 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपना नाम नीलामी में रखने का फैसला किया है।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने हमेशा आईपीएल की बजाय अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता में रखा। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से दो सत्र में खेले थे। उन्होंने आखिरी बार आठ साल पहले 2015 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

स्टार्क का मानना है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छा रहेगा। उन्होंने ‘विलो टॉक’ क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,‘‘देखिए, मुझे आईपीएल में खेले हुए आठ साल हो गए हैं। मैं निश्चित तौर पर अगले साल वापसी करना चाहूंगा।’’

End Of Feed