मिचेल स्टार्क ने प्रोटियाज बल्लेबाज को बेहतरीन इनस्विंग पर किया बोल्ड, हासिल की विशेष उपलब्धि
Mitchell Starc joins special club after taking 300 test wickets: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर डुसैन को बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। स्टार्क ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 शिकार पूरे किए। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में बेहद खास उपलब्धि अपने नाम की।
मिचेल स्टार्क
- मिचेल स्टार्क ने रासी वान डर डुसैन को बेहतरीन गेंद पर किया क्लीन बोल्ड
- मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए
- मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बने
ब्रिस्बेन:
वैसे, मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 300 या ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, नाथन लियोन, डेनिस लिली, ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन टेस्ट क्रिकेट में 300 या ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। वहीं स्टार्क टेस्ट इतिहास में 37वें गेंदबाज बने, जिन्होंने 300 या ज्यादा विकेट चटकाए हैं। स्टार्क के लिए बड़ी उपलब्धि यह है कि इन सात ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे कम ओवरों में उन्होंने ही 300 या ज्यादा विकेट लिए हैं। स्टार्क ने 2477 ओवर में 300 टेस्ट शिकार किए।
संबंधित खबरें
बता दें कि स्टार्क ने अपने 300वें विकेट को बेहद खास बना दिया। उन्होंने शानदार इनस्विंग गेंद पर रासी वान डर डुसैन को क्लीन बोल्ड किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। स्टार्क ने फुल लेंथ की गेंद डाली, जो स्विंग होने के बाद अंदर की तरफ आई और बल्लेबाज के पास इसे रोकने को कोई जवाब नहीं था।
बहरहाल, विश्व क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में स्टार्क छठें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर वसीम अकरम (414 विकेट) काबिज हैं। फिर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास (355), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (317), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (313) और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (311) शामिल हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में जारी पहले टेस्ट में अपनी पकड़ बेहद मजबूत बना रखी है। स्टार्क ने खबर लिखे जाने तक दो विकेट चटकाए हैं। उन्होंने डुसैन के अलावा केशव महाराज को अपना शिकार बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited