Mitchell Starc: सपने में भी नहीं सोचा..आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क ने दी पहली प्रतिक्रिया

Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क आईपीएल में सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्हें कोलकाता ने 24 करोड़ 75 लाख में खरीदा। स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।

मिचेल स्टार्क (साभार-IPL)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की बोली के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने यह स्वीकार किया कि इस बड़ी कीमत के कारण वह कुछ दबाव में रहेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 33 साल के इस खिलाड़ी को जब अपनी टीम में शामिल किया तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

स्टार्क ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘बेशक, यह चौंकाने वाला रहा। इसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था। इसमें कोई शक नहीं कि इससे कुछ दबाव आएगा। लेकिन उम्मीद है कि मुझे आईपीएल के अपने पिछले अनुभव से फायदा होगा।’’ इस वामहस्त तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कुछ उतार-चढ़ाव देखे हैं। यह अनुभव के साथ आता है। मैं जितना संभव हो उतना सफल होने और प्रभाव डालने की कोशिश करता हूं।’’

स्टार्क के लिए केकेआर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच नीलामी में होड़ दिखी। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इससे काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं। कुछ चीजों को छोड़कर सभी प्रारूपों में मेरी योजना में ज्यादा बदलाव नहीं होता है। उम्मीद है कि अपने अनुभव को सफलता में तब्दील कर सकूंगा।’’ स्टार्क के ऑस्ट्रेलियाई साथी पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उनकी कीमत से 4.25 करोड़ रुपये कम है।

End Of Feed