IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के लिए मिचेल स्टार्क ने भरी हुंकार, कहा ऐसा करना पड़े तो भी नहीं हटूंगा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन टीम की जीत के लिए जानिए क्या करने को हैं तैयार। उन्होंने मैच के चौथे दिन अपनी फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए भरी हुंकार।

मिचेल स्टार्क

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पीठ की अपनी चोट की चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि वह फिट हैं और भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को अगर जरूरत हुई तो वह 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। मेलबर्न क्रिकेट मैदान में बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क को अपनी पीठ को सहलाते हुए देखा गया।

पूरी तरह हूं फिट, कुछ नहीं कर रहा है परेशान

स्टार्क ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद ‘एबीसी नेटवर्क’ से कहा,'हमारे पास कल 98 ओवर हैं और हम देखेंगे कि यह मैच कैसे आगे बढ़ता है। मैं दूसरी पारी के लिए बिल्कुल तैयार हूं। यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो मुझे परेशान कर रही है।'

20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए भी हूं तैयार

उन्होंने कहा,'मैं अब भी अपनी पूरी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए मुझे किसी तरह की चिंता नहीं है। अगर मुझे कल 20 (ओवर) फेंकने की जरूरत होगी, तो मैं 20 ओवर गेंदबाजी करुंगा।'

End Of Feed