IPL 2024: नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद स्टार्क ने बताया क्या है उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता

आईपीएल 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की कीमत हासिल करने वाले कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बताया है कि उनकी आज भी सर्वोच्च प्राथमिकता क्या है?

मिचेल स्टार्क(साभार ICC Twitter)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्वीकार किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए अतीत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लुभावनी पेशकश ठुकराईं जिससे उन्हें अपने खेल में सुधार करने में मदद मिली। पिछले हफ्ते हुई नीलामी में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा और यह 2015 के बाद पहली बार है जब वह आईपीएल का हिस्सा बनेंगे।

आईपीएल ब्रेक से तरोताजा होने में मिली मदद

स्टार्क ने कहा कि आईपीएल के दौरान ब्रेक से उन्हें तरोताजा होने और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए फिट रहने में मदद मिली। ‘एएपी’ ने स्टार्क के हवाले से कहा, 'एक तरह के क्रिकेट कार्यक्रम को व्यवस्थित करना ही काफी कठिन है, एक साथ दो की बात तो छोड़ ही दो। इसलिए मैंने हमेशा क्रिकेट से दूर एलिसा के साथ समय बिताया है या परिवार के साथ समय बिताया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए तैयार और फिट रहने के लिए अपने शरीर को तरोताजा रखा।'

आईपीएल नहीं खेलने का नहीं है अफसोस

End Of Feed