पैसा अच्छा है, लेकिन..: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने बताया IPL में क्यों नहीं खेल रहे
Australian pacer Mitchell Starc on his IPL absence: आईपीएल में खेलने की दुनिया भर के तमाम खिलाड़ियों की इच्छा होती है। यहां से पहचान के साथ-साथ अच्छा पैसा कमाने का मौका भी मिलता है, लेकिन डिमांड में होने के बावजूद पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल नहीं खेल रहे। अब उन्होंने खुद बताई वजह।
मिचेल स्टार्क (AP)
- मिचेल स्टार्क ने किया खुलासा
- बताया आईपीएल में काफी समय से क्यों नहीं खेल रहे
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत से टकराएंगे स्टार्क
आस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिये काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह 100 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।
वनडे विश्व कप 2015 और टी20 विश्व कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे स्टार्क एक और आईसीसी खिताब जीतना चाहेंगे जब भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेंगे।
संबंधित खबरें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल के केवल दो सत्र खेलने वाले स्टार्क ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलने के लिए कुछ चीजें नहीं करने का विकल्प चुनने के दौरान मैंने समझदार बनने की कोशिश की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हां, पैसा अच्छा है लेकिन मैं 100 टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा। मुझे नहीं पता कि मैं वहां पहुंच पाऊंगा या नहीं लेकिन ऐसा करना अच्छा होगा। उम्मीद है कि मैं अभी थोड़ा समय खेल पाऊंगा।’’
तैंतीस साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 2011 मे पदार्पण के बाद से अब तक 77 टेस्ट खेले हैं और 27.52 की औसत से 306 विकेट लिए हैं। उन्होंने 110 एकदिवसीय और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिसमें क्रमशः 219 और 73 विकेट चटकाए हैं।
स्टार्क ने कहा, ‘‘10 से अधिक वर्षों तक तीनों प्रारूपों को खेलने के दौरान काफी पीड़ा का सामना करना पड़ा लेकिन मैं आभारी हूं कि मैं इतनी दूर तक आ पाया।’’
स्टार्क को पिछले कुछ वर्षों में उनके खराब प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा और दिवंगत शेन वार्न ने तो टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह (मीडिया की आलोचना) कुछ साल पहले मुझे परेशान कर सकती थी लेकिन मैं अब ऐसी जगह हूं जहां अब यह मुझे परेशान नहीं करती।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में आए आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर'
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
पीसीबी ने किया ट्राइंगुलर सीरीज के वेन्यू में बदलाव, अब मुल्तान में नहीं यहां खेले जाएंगे मुकाबले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited