पैसा अच्छा है, लेकिन..: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने बताया IPL में क्यों नहीं खेल रहे

Australian pacer Mitchell Starc on his IPL absence: आईपीएल में खेलने की दुनिया भर के तमाम खिलाड़ियों की इच्छा होती है। यहां से पहचान के साथ-साथ अच्छा पैसा कमाने का मौका भी मिलता है, लेकिन डिमांड में होने के बावजूद पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल नहीं खेल रहे। अब उन्होंने खुद बताई वजह।

मिचेल स्टार्क (AP)

मुख्य बातें
  • मिचेल स्टार्क ने किया खुलासा
  • बताया आईपीएल में काफी समय से क्यों नहीं खेल रहे
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत से टकराएंगे स्टार्क

आस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिये काफी समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं क्योंकि वह 100 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

वनडे विश्व कप 2015 और टी20 विश्व कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे स्टार्क एक और आईसीसी खिताब जीतना चाहेंगे जब भारत और ऑस्ट्रेलिया बुधवार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल के केवल दो सत्र खेलने वाले स्टार्क ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक खेलने के लिए कुछ चीजें नहीं करने का विकल्प चुनने के दौरान मैंने समझदार बनने की कोशिश की है।’’

End Of Feed