IND VS AUS : भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कही यह बड़ी बात

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात की।

एलिसा हीली और मिशेल स्टार्क। (फोटो - एलिसा हीली के इंस्टग्राम से)

इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट से अब तक शत प्रतिशत नहीं उबरे हैं, लेकिन बुधवार से इंदौर के होलकर स्टेडिसम में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार हैं। नियमित कप्तान पैट कमिंस के स्वदेश लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्टार्क से उम्मीद होगी कि वे टीम को शुरुआती सफलता दिलाएं और स्पिनरों का साथ दें। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले ही सीरीज में प्रभावित किया है जिसमें मोहम्मद शमी सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज रहे हैं।

संबंधित खबरें

कर रहा हूं अच्छा महसूस

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के पहले अभ्यास सत्र से पहले कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। कुछ समय तक थोड़ा असहज रहेगा। मुझे नहीं लगता कि कुछ समय तक यह शत-प्रतिशत होने वाला है, लेकिन यह पर्याप्त है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘गेंद हाथ से अच्छी तरह से निकल रही है और मैं पूरी जान लगाकर गेंदबाजी कर रहा हूं। यह पहला टेस्ट नहीं है, जो मैं थोड़ा असहज होने के बावजूद खेलूंगा। अगर मैं शत-प्रतिशत फिट होने पर ही खेलता तो मैं पांच से 10 टेस्ट ही खेल पाता।’

संबंधित खबरें

टीम के लिए देना चाहते हैं योगदान

संबंधित खबरें
End Of Feed