WPL 2023: प्लेऑफ से बाहर होने के बाद गुजरात जाएंट्स की मेंटोर मिताली राज ने अपनी टीम को लेकर कही यह बात

WPL 2023, Gujarat Giants Mithali Raj: गुजरात जाएंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम का प्रदर्शन लीग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। टीम के प्रदर्शन को लेकर गुजरात जाएंट्स की मेंटोर मिताली राज और मुख्य कोच रशेल हैंस ने कहा कि प्रमुख खिलाड़ियों को खोने से टीम संयोजन बिगड़ा।

गुजरात जाएंट्स के खिलाड़ी। (फोटो - गुजरात जाएंट्स के ट्विटर से)

WPL 2023, Gujarat Giants Mithali Raj: गुजरात जाइंट्स की मेंटोर मिताली राज और मुख्य कोच रशेल हैंस ने टीम के महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने के बाद कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्रमुख खिलाड़ियों को खोने से टीम संयोजन बिगड़ा। कप्तान और आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी पहले ही दिन चोटिल हो गई और बाकी मैच नहीं खेल सकी।

संबंधित खबरें

मिताली ने कहा, ‘हमारी टीम अच्छी थी, लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हमने प्रमुख खिलाड़ियों को शुरू में गंवा दिया, जिससे टीम संयोजन बिगड़ गया। इसके बावजूद टीम ने जीत की ललक दिखाई।’अपने आखिरी मैच में यूपी वारियर्स से हारकर गुजरात जाइंट्स बाहर हो गई।

संबंधित खबरें

वहीं हैंस ने कहा, ‘इतनी शानदार टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। हमने कठिन पल देखे लेकिन टीम ने जुझारू प्रदर्शन किया। हम इस टूर्नामेंट से सकारात्मक चीजें लेकर जाएंगे।’

संबंधित खबरें
End Of Feed