फाइनल से पहले मिचेल स्टार्क ने दी टीम को शुभकामनाएं, बीवी एलिसा हेली को खास संदेश

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस वीडियो संदेश में अपनी पत्नी एलिसा हेली के लिए भी संदेश दिया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में शाम 6.30 बजे खेला जाएगा।

मिचेल स्टार्क और एलिसा हेली

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम अपना पहला और ऑस्ट्रेलिया अपना 7वां टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। इससे पहले शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस बड़े फाइनल से पहले पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।

संबंधित खबरें

स्टार्क ने दी शुभकामनाएं

संबंधित खबरें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टार्क फाइनल से पहले कप्तान मेग लैनिंग सहित पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में लॉयन मजाकिये लहजे में एलिसा हेली को भी शुभकामनाएं देने के लिए कह रहे हैं। हेली, स्टार्क की पत्नी हैं और वह उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी बता रहे हैं। स्टार्क कह रहे हैं कि यदि टीम जीती तो भारत में वह सेलिब्रेट करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 5 रन के मामूली अंतर से हराकर लगातार 7वीं बार फाइनल में जगह बनाई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed