मोहम्मद शमी ने कंगारुओं के खिलाफ झटका पंजा, बने घरेलू सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में इतिहास रच दिया है।
मोहम्मद शमी
चंडीगढ़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को शुरू हुई तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 276 रन बनाकर ढेर हो गई। कंगारुओं को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका मोहम्मद शमी ने निभाई। शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने शॉन मार्श के रूप में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बीच के ओवरों में स्टीव स्मिथ चटकाया और टीम की वापसी कराई। इसके बाद आखिरी ओवरों में तीन विकेट चटकाकर पंजा पूरा कर लिया। संबंधित खबरें
कंगारुओं के खिलाफ घर पर पंजा झटकने वाले पहले भारतीय
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं। उन्होंने मैच में मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्क स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट के विकेट चटकाकर पांच विकेट चटकाए। 16 साल लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय तेज गेंदबाज घर पर वनडे मैच में पांच विकेट लेने में सफल हुआ है। इससे पहले ये कारनाम इरफान पठान ने साल 2007 में किया था। संबंधित खबरें
कपिल आगरकर के स्पेशल क्लब में हुई एंट्री
शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए हैं। उनसे पहले साल 1983 में कपिल देव, साल 2004 में अजीत आगरकर ने ये कारनामा कंगारुओं के खिलाफ किया था। अब इस स्पेशल क्लब में शमी भी शामिल हो गए हैं। शमी ने कपिल और आगरकर से इतर ये कारनामा भारतीय सरजमीं पर किया है।संबंधित खबरें
11 वीं बार शमी ने चटकाए चार से ज्यादा विकेट
शमी भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार चार या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। शमी ने वनडे में 92वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए 11 बार ये कारनामा किया है। इस सूची में पहले पायदान पर अजीत आगरकर हैं। आगरकर ने 188 पारियों में 12 बार विकेटों का चौका जड़ा। कुंबले वे 263 पारियों और जवागल श्रीनाथ ने 227 पारियों में 10-10 बार पारी में चार विकेट चटकाए थे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited