मोहम्मद शमी ने कंगारुओं के खिलाफ झटका पंजा, बने घरेलू सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में इतिहास रच दिया है।

मोहम्मद शमी

चंडीगढ़: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को शुरू हुई तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 276 रन बनाकर ढेर हो गई। कंगारुओं को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका मोहम्मद शमी ने निभाई। शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने शॉन मार्श के रूप में पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बीच के ओवरों में स्टीव स्मिथ चटकाया और टीम की वापसी कराई। इसके बाद आखिरी ओवरों में तीन विकेट चटकाकर पंजा पूरा कर लिया।

कंगारुओं के खिलाफ घर पर पंजा झटकने वाले पहले भारतीय

मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए हैं। उन्होंने मैच में मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्क स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट के विकेट चटकाकर पांच विकेट चटकाए। 16 साल लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय तेज गेंदबाज घर पर वनडे मैच में पांच विकेट लेने में सफल हुआ है। इससे पहले ये कारनाम इरफान पठान ने साल 2007 में किया था।

End Of Feed