'हर अंडर-16 और अंडर-18 क्रिकेटर को भी ये पता होगा कि..': कनेरिया ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक
Former pakistani spinner Danish Kaneria slams Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निशाने पर हैं। पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने रोहित शर्मा का मजाक उड़ाते हुए बताया है कि कहां पर भारतीय कप्तान ने बहुत बड़ी-बड़ी चूक की थीं।
दानिश कनेरिया ने रोहित शर्मा पर उठाए सवाल (AP/YouTube)
रविवार को बांग्लादेश की भारतीय क्रिकेट टीम पर दर्ज की गई जीत ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा रखी है। भारतीय खिलाड़ियों की आलोचनाओं के बीच टीम व खिलाड़ियों को तरह-तरह की नसीहतें व सुझाव भी दिए जा रहे हैं। सिर्फ देश में नहीं बल्कि सरहद पार से भी अलग-अलग विचार सामने रखे जा रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो मजाक उड़ाते हुए अपनी बात को रख रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस वनडे मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए अच्छे गेंदबाज साबित हुए थे। वो 17 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे। लेकिन इतने अच्छे स्पेल के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर से सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी करवाई। इसी को लेकर दानिश कनेरिया ने मजाक उड़ाते हुए सवाल उठाया कि आखिर सुंदर की गेंदबाजी का आधा कोटा बचाकर क्यों रखा गया?
कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किए ताजा वीडियो में कहा, "मैदान पर भारतीय कप्तान ने कितने खराब फैसले लिए। आप वॉशिंगटन सुंदर से कब गेंदबाजी करवाने वाले थे, भारत लौटने के बाद? आखिर वो कर क्या रहा था मुझे जरा भी समझ नहीं आया।"
इसके अलावा कनेरिया ने ये भी सवाल उठाया कि क्यों जब बाएं हाथ का पुछल्ला बल्लेबाज मुस्तफिजुर रहमान आखिरी विकेट के रूप में बल्लेबाजी कर रहा था और आपने वहां ऑफ स्पिनर की सेवाएं नहीं लीं। कनेरिया ने कहा, "सुंदर के 5 ओवर बाकी थे। मुस्तफिजुर एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है और किसी भी अंडर-16 या अंडर-18 क्रिकेटर को भी पता होता है कि जब बाएं हाथ का पुछल्ला बल्लेबाज पिच पर हो, तो ऑफ स्पिनर आपको विकेट दिला देगा। सुंदर ये काम आसानी से कर देते लेकिन रोहित उनसे गेंदबाजी कराना ही नहीं चाहते थे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited