Moeen Ali Retirement: धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा है उनका करियर

Moeen Ali Retirement: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। इस बीच इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी मोइन अली ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मोइन आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं। वे एमएस धोनी के भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं।

मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। (फोटो - Johns. X)

Moeen Ali Retirement: श्रींलका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड स्टार खिलाड़ी मोइन अली ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पिछले दिनों इंग्लैंड बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था। इसमें मोइन अली को शामिल नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होने के कारण मोइन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बता दें कि मोइन टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

ऐसा रहा है मोइन का इंटरनेशनल करियर

2014 में इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू करने वाले मोइन अली का तीनों फॉर्मेट का अच्छा खासा दबदबा रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 298 मैच खेले हैं। इसमें दौरान उन्होंने 72.31 की स्ट्राइक रेट से 6678 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे 4.38 की इकोनॉमी से कुल 366 विकेट चटकाए हैं। मोइन ने अपने करियर में कुल 68 टेस्ट मैच, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं।

आईपीएल में CSK की ओर से खेलते हैं मोइन

इंग्लैंड के 37 साल के मोइन अली एमएस धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं। मोइन आईपीएल में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में रन बनाने के साथ विकेट भी चटकाए हैं। मोइन ने आईपीएल में 67 मैचों में कुल 1162 रन बनाए हैं, जबकि 35 विकेट भी चटकाए हैं।
End Of Feed